औरत से आदमी बनने का जेमी का सेल्फी सफ़र!

By Agrahi
|

चार साल पहले शुरू हुए औरत से आदमी बनने के इस सफ़र को जेमी ने सेल्फीज मैं कैद कर लिया। जेमी ने तीन साल तक के अपने इस अनोखे सफ़र को खूबसूरत यादों में बदल लिया। वह तीन साल तक हर दिन अपनी सेल्फी लेता रहा। ऐसा करके वह खुद में हुए इस बदलाव को दिखाना चाहता था। जेमी ने करीब 18 साल की उम्र से टेस्टोस्टेरोन लेना शुरू कर दिया जिससे उसकी आवाज और उसके लुक्स मर्दाना हो जाएं।

यहाँ मिल रहा है आईफोन 6S के साथ 8,885 का ऑफरयहाँ मिल रहा है आईफोन 6S के साथ 8,885 का ऑफर

देखिए जेमी के औरत से आदमी बनने के इस सफ़र को---

दादा-दादी के जमाने में भी होते थे ऐसे आविष्कार!दादा-दादी के जमाने में भी होते थे ऐसे आविष्कार!

जेमी रेंस

जेमी रेंस

जेमी 17 साल के थे जब उन्होंने औरत से आदमी बनने का यह सफ़र शुरू किया।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

करीब 18 साल की उम्र से जेमी ने टेस्टोस्टेरोन लेना शुरू किया। जिससे उसकी आवाज और लुक्स मर्दाना हों।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

उन्होंने अपने इस सफ़र को हर दिन सेल्फी लेकर कैद कर लिया।

जेमी रेंस
 

जेमी रेंस

शुरुआत में उनके चेहरे पर हुए बदलाव कुछ खास नहीं थे।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

धीरे-धीरे उनका चेहरा दूसरा अकार लेने लगा। उनका चेहरा पहले से लम्बा हो गया।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

जेमी ने अपनी इन 1,400 सेल्फीज से एक डाक्यूमेंट्री बनाई है, जिसे उन्होंने नाम दिया 'गर्ल टू मैन'।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

जेमी की डाक्यूमेंट्री ने चैनल 4 के प्रोडूसर का ध्यान अपनी तरह खींचा। अब जेमी की ये डाक्यूमेंट्री अब नए रूप में 'बॉर्न इन द रॉंग बॉडी' नाम से दिखाई जाएगी।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

जेमी के चेहरे पर धीरे धीरे बाल आने लगे।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

जेमी अब धीरे धीरे आदमी के रूप में ढलने लगा।

जेमी रेंस

जेमी रेंस

इस तस्वीर में जेमी के चेहरे पर दाड़ी साफ़ देखी जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
this transgender took selfies each day for three years to show his journey from a girl to man. he turned those pictures into a documentary. Now his documentary will be shown as 'Born in the wrong Body'.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X