आज भारतीय सोशल मीडिया ने आतंकियों से पूछा, "How's the Kauff"

|

14 फरवरी 2019 को भारत में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। 14 फरवरी को दोपहर करीब 3.30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद एक ओर पूरा देश गम में डूब गया तो वहीं दूसरी ओर देश गुस्से से आग बबूला भी हो गया था। अपने 40 जवानों की शहादत के बाद देशभर का हरेक नागरिक से लेकर प्रधानमंत्री तक में गुस्सा भरा हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आज भारत ने पुलवामा हमले का बदला आतंकियों से ले लिया है।

आज भारतीय सोशल मीडिया ने आतंकियों से पूछा, 'How's the Kauff'

भारत ने पुलवामा हमले का लिया बदला

भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में जाकर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा यानि LoC के पार जाकर पीओके में स्थित आतंकी लॉन्च पैड समेत पाकिस्तान में स्थित बालाकोट में भी बम गिराए और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से पीओके में एंट्री ली और वहां मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट किया। इसके बाद आगे बढ़ते हुए भारतीय वायुसेना ने चकोठी और बालाकोट में भी एयर स्ट्राइक किया और कई आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया।

वायुसेना की पाकिस्तान में की एयरस्ट्राइक

इन जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई ट्रैनिंग कैंप्स, लॉन्च पैड्स, कंट्रोल रूम थे। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 12 "मिराज" के साथ पाकिस्तान के आतंकियों पर हमला किया और करीब 1,000 किलोग्राम बम गिराए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद जैश-ए-मोहम्मद के करीब 200-300 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खैर, आधिकारिक पुष्टि तो होती रहेगी लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकी संगठनों को लोगों ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकियों समेत उसे पनाह देने वाली पाकिस्तानी सरकार और आर्मी-आईएसआई को लोगों ने खूब ट्रोल किया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद कुछ लोगों ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक 2 का नाम भी दे दिया है। कुछ लोग भारत और भारतीय सेना के जोश के बारे में लिख रहे हैं How's the Josh, तो वहीं कुछ लोग पाकिस्तानी सरकार और सेना से भी पूछ रहे हैं, How's the Josh।

वहीं कुछ लोगों ने जैश-ए-मोहम्मद को ट्रोल करते हुए पूछा है, How,s the Kauff...! जिसका लोग सुपर हाई जवाब लिखकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी तरह के कई ट्रोल ट्वीट ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं वहीं फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी हाल कुछ ऐसा ही है। यहां हम आपको कुछ ट्वीट्स को दिखा रहे हैं।

Best Mobiles in India

English summary
Today, taking revenge of the Pulwama attack, India went to Pakistan and destroyed the terrorist bases there. The Indian Air Force crossed the LoC i.e. the LoC pad located in PoK and also bombard Balakot in Pakistan and destroyed the targets of the terrorists. After this, see how social media reactions are.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X