आज दिनभर आपने गूगल पर क्या सर्च किया ? हमें मत बताइए, बस ये पढ़िए

2016 में इंटरनेट यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया गया फेसबुक था, जो इस साल के पहले तिमाही में दूसरे नंबर पर है।

By Neha
|

आज आपने दिनभर में गूगल पर क्या-क्या सर्च किया ? नहीं बताना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन गूगल को सब पता चल जाता है। इंटरनेट यूजर्स पूरे दिन में सर्च इंजन पर जो भी सर्च करते हैं, उसका पूरा डेटा सेव होता रहता है। इस डेटा के आधार पर कई रिसर्च और स्टडी भी की जाती हैं।

आज दिनभर आपने गूगल पर क्या सर्च किया ? हमें मत बताइए, बस ये पढ़िए

हाल ही में 2017 के पहले तिमाही में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट सामने आई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आप जो अक्सर सर्च करते हैं, वो इस लिस्ट में शामिल है या नहीं। आप खुद ही देख लीजिए।

आज दिनभर आपने गूगल पर क्या सर्च किया ? हमें मत बताइए, बस ये पढ़िए

इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूट्यूब है, जिसे 2017 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। फेसबुक दूसरे और अमेजन तीसरे नंबर पर है। टॉप टेन के अलावा 19वें नंबर पर सबसे ज्यादा गूगल ट्रांसलेटर सर्च किया गया, जिससे इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि लोगों में अन्य भाषाओं को जानने की उत्सुकता है।

इस लिस्ट में पॉपुलर पोर्न साइट पोर्नहब ने फेसबुक के अलावा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट को पीछे छोड़ते हुए 22वें नंबर पर कब्जा किया है। इसके बाद ट्विटर 37वें, लिंक्डइन 39वें और इंस्टाग्राम 40वें नंबर पर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Guess what people mostly search on Google. Here is the latest list on the base of 2017 first quarter, that shows people mostly search youtube.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X