तीन महीने से ट्विटर पर नहीं जुड़ा एक भी यूजर, क्या बंद होगा ट्विटर

By Neha
|

ट्विटर से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर साल की दूसरी तिमाही में कोई भी नया यूजर को नहीं जोड़ पाया है। बता दें कि ये ट्विटर यूजर्स के लिए भी ये खबर बुरी साबित हो सकती है, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लगातार गिरती रेटिंग से ट्विटर बंद भी किया जा सकता है।

 

<strong>5G फोन की टेस्टिंग शुरू, जल्द ये कंपनी ला सकती है 5G स्मार्टफोन</strong>5G फोन की टेस्टिंग शुरू, जल्द ये कंपनी ला सकती है 5G स्मार्टफोन

तीन महीने से ट्विटर पर नहीं जुड़ा एक भी यूजर, क्या बंद होगा ट्विटर

<strong>iPhone 7 को टक्कर देते हैं इस साल लॉन्च 6 फ्लेगशिप स्मार्टफोन</strong>iPhone 7 को टक्कर देते हैं इस साल लॉन्च 6 फ्लेगशिप स्मार्टफोन

दूसरी तिमाही में नहीं जुड़ा एक भी यूजर-

दूसरी तिमाही में नहीं जुड़ा एक भी यूजर-

गुरुवार को ट्विटर की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर के 328 मिलियन यूजर्स हैं। यही आंकड़ा साल की पहली तिमाही में भी पेश किया गया था। इस डेटा के मुताबिक, ट्विटर पर दूसरी तिमाही में एक भी नया यूजर नहीं जुड़ सका है। एक्सपर्ट का मानना है कि पिछली तिमाही में लगभग 40 लाख नए यूजर्स को कंपनी एड कर सकती थी।

574 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू-

574 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू-

हालांकि अगर बात ट्विटर के रेवेन्यू की करें तो कंपनी को 574 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। Wall Street कंपनी को ट्विटर से सिर्फ 537 मिलीयन डॉलर रेवेन्यू होने की उम्मीद थी।

पिछले साल की तिमाही में 12 फीसदी यूजर्स जुड़े-
 

पिछले साल की तिमाही में 12 फीसदी यूजर्स जुड़े-

अगर इस साल की दूसरी तिमाही की पिछली साल की तिमाही से तुलना की जाए तो, पिछले साल ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी। फिलहाल ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स कितने हैं इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी पेश नहीं की गई है, जिससे कंपनी का यूजर डेटा का अध्ययन करना भी मुश्किल है।

निवेशकों पर प्रभाव-

निवेशकों पर प्रभाव-

कहा जा रहा है कि ट्विटर की घटती पॉपुलरिटी का असर इसके निवेशकों पर भी पड़ रहा है। निवेशक इस खबर से निराश है और अगर लंबे समय तक ऐसा ही चला तो ट्विटर बंद भी हो सकता है, जो इसके यूजर्स के लिए दुखी कर देने वाली खबर होगी।

पेश किए थे नए फीचर्स-

पेश किए थे नए फीचर्स-

ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब उन अकाउंट की नोटिफिकेश को डिसेबल कर पाएंगे जिन्हें वह अनदेखा करना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter Twitter did not add any new users in last quarter of this year. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X