अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

|

ट्विटर (Twitter) एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलते है और समय-समय पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के काम करता रहता है। अक्सर, किसी विशेष ट्वीट को खोजना काफी मुश्किल हो सकता है। लेकिन अब Twitter पर एक नया फीचर रोल आउट किया है जिसकी मदद से पुराने ट्वीट्स को आसानी से खोजा जा सकेगा। हालांकि यह फीचर अभी बीटा में है और केवल चुनिंदा यूजर्स ही एक्सेस कर सकते हैं।

अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

Twitter पर अब पुराने ट्वीट्स ढूंढ सकेंगे आसानी से

नया ट्विटर सर्च फीचर फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है और एंड्रॉइड यूजर्स को आने वाले अपडेट में यह फीचर मिल सकता है। यहां, लोग Twitter अकाउंट पर एक सपोर्टेड सर्च आइकन देख सकते हैं। नए सपोर्टेड ट्वीट सर्च फीचर का आइडिया यह है कि पुराने ट्वीट्स को सर्च करके आसानी से खोजा जा सके।

नया Twitter फीचर यूजर्स को उनकी रुचि के ट्वीट ढूंढने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप Gizbot के ट्वीट्स सर्च करना चाहते हैं तो आपको GIZBOT के आधिकारिक हैंडल पर जाना होगा और वहाँ पर सर्च के आइकॉन पर जाकर ट्वीट सर्च करना होगा।

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि नया फीचर ट्विटर एडवांस सर्च का एक सिम्पलीफाइड वर्जन है। यदि यूजर्स को एडवांस सर्च का फॉर्मेट पता होता, तब भी वे उस कीवर्ड वाले सभी ट्वीट ढूंढ़ पाते। लेकिन अब, यूजर्स को अपने इंटरेस्ट के ट्वीट खोजने के लिए केवल सर्च आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

Twitter ने इस नए सर्च फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

जैसा कि पहले बताया गया है, नया ट्विटर सर्च फीचर केवल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं इसके बारे में हमने यहाँ बताया गया हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले ट्विटर को ओपन करें और किसी भी Twitter अकाउंट को सर्च करें।

स्टेप 2: अब, आपको स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर सर्च आइकन मिलेगा। इसे तीन-डॉट वाले मेनू के बगल में रखा गया है।

स्टेप 3: इसके बाद अब आपको सर्च बॉक्स में उन कीवर्ड को टाइप करना होगा जो ट्वीट्स आप खोज रहे हैं।

स्टेप 4: अब आपको उस अकाउंट के सभी ट्वीट आपके द्वारा बताए गए कीवर्ड के साथ मिल जाएंगे।

हमारे अनुसार Twitter का यह सर्च फीचर बहुत फायदेमंद हैं और इससे हम कम समय में किसी भी पुराने ट्वीट को सर्च कर सकेंगे। ऐसा ही फीचर हम YouTube पर देख सकते है, यूट्यूब पर भी हम कीवर्ड को सर्च करके भी वीडियो को सर्च कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter Roll Out New Search Feature to find old individual tweets

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X