ट्विटर पर आया नया "हाइड रिप्लाई" फीचर, जानिए इसकी खासियत

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्वीटर अब एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस नए फीचर का नाम हाइड रिप्लाई होगा। इसकी वजह से यूजर्स अपने ट्वीट पर आने वाले रिप्लाई और चर्चा पर निगरानी कर सकेंगे। आपको बता दें कि ट्विटर के सीनियर प्रोडॉक्ट मैनेजर मिशेल यास्मीन हक ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

ट्विटर पर आया नया 'हाइड रिप्लाई' फीचर, जानिए इसकी खासियत

ट्विटर के सीनियर प्रोडॉक्ट मैनेजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ट्विटर पर मनोरंजक बात करने वाले यूजर्स हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस वजह से हम अपने उन यूजर्स की अच्छी और बढ़िया बातचीत को कायम रखने के लिए सशक्त और सिक्यूर बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर के CEO आज भारतीय संसदीय समिति में शामिल नहीं होंगेयह भी पढ़ें:- ट्विटर के CEO आज भारतीय संसदीय समिति में शामिल नहीं होंगे

मिशेल यास्मीन हक ने अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हाइड रिप्लाई के चलते बातचीत पहले शुरू करने वाले इंसान को ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइट करने की सुविधा मिलती है। जिसे हाइड किए गए रिप्लाई मीनू ऑप्शन से देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों में, हम इसका सार्वजनिक परीक्षण करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- इस वजह से कम हुए ट्विटर के 90 लाख यूजर्सयह भी पढ़ें:- इस वजह से कम हुए ट्विटर के 90 लाख यूजर्स

बता दें, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर काफी पॉपुलर ऐप है। यह प्लेटफॉर्म काफी समय से ब्लॉक, म्यूट और रिपोर्ट जैसे कई टूल्स के जरिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संतुलत बनाने का प्रयास कर रही है। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने बताया था कि ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म प बहुप्रतीक्षित 'एडिट' फीचर को पेश करने की तैयारी में लगा हुआ है। इस फीचर के साथ यूजर्स ट्वीट करने के पांच से 30 सेकेंड के अंदर अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Social Media Platform's Micro Blogging Site Tweeter is now coming out with a new feature. This new feature will be named Hyde. Because of this, users will be able to monitor the reply and reply to their tweets. Let me tell you that Twitter's Senior Product Manager Michele Yasmin Haque has informed about this by tweeting a tweet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X