सोशल मीडिया पर अगर दी गाली, तो देना पड़ेगा जुर्माना !

सोशल मीडिया अब्यूज को खत्म करने के लिए वियतनाम सरकार ने जुर्माना लगाने का फैसला किया है। ये जुर्माना 30-50 मिलियन वियतनामी डोंग तक का होगा।

By Neha
|

सोशल मीडिया अब एक ऐसा मजबूत मंच है, जहां न सिर्फ आप अपने रख सकते हैं, बल्कि दुनिया भर में मौजूद अलग-अलग धारणाओं और विचारों पर अपनी सहमति या असहमति भी खुलकर जता सकते हैं। कई लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर विरोध जताते वक्त अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं रख पाते हैं और अभद्र भाषा में कमेंट, पोस्ट शेयर करते हैं। अब ऐसे लोगों से निबटने के लिए वियतनाम की सरकार ने नया उपाय सोचा है।

सोशल मीडिया पर अगर दी गाली, तो देना पड़ेगा जुर्माना !

सिंहुआ न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन ने एक फरमान जारी किया जिसके अनुसार अगर कोई भी यूजर सरकार, संस्था या किसी व्यक्ति के बारे में गलत या अभद्र बातें करता है, या फर्जी जानकारी देता है, तो उसे 30-50 मिलियन वियतनामी डोंग का जुर्माना देना होगा।

ये जुर्माना उन लोगों पर भी लगाया जाएगा, जो किसी व्यक्ति या संस्था की गुप्त बातें बिना उनकी इजाजत के लीक करेंगे या अश्लील बातें करेंगे। इसके अलावा मानव हत्या या किसी दुर्घटना की जानकारी को विस्तार से देने पर, अंधविश्वास फैलाने पर या फेक अकाउंट बनाने पर भी इस तरह का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई यूजर किसी और की तस्वीरों का इस्तेमाल सोशल साइट पर करता है, तो उसे भी 10-20 मिलियन वियतनामी डोंग का जुर्माना भरना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vietnam will impose fines of 30-50 million dong to anyone criticizing the government on social media.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X