सोशल साइट पर इंडियन कपल्स करते हैं ये अजीबोगरीब हरकतें

सोशल नेटवर्किंग साइट अब हम सभी की लाइफ का खास हिस्सा बन चुकी हैं। फेसबुक पर इंडियन यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा हर समय एक्टिव रहता है, जिसमें जस्ट मैरिड कपल भी शामिल हैं।

By Neha
|

इंटरनेट वर्ल्ड स्टेट्स के नतीजों के मुताबिक, दुनियाभर में 18 प्रतिशत फेसबुक यूजर हर साल एक्टिव हो रहे हैं। भारत में भी लोग काफी तेजी से सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ रहे हैं, जिनमें यूथ की संख्या सबसे ज्यादा है। हालांकि पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपको हर एज ग्रुप के यूजर्स मिल जाएंगे, लेकिन यहां हम आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल उन यूजर्स की बात कर रहे हैं, जो जस्ट मैरिड हैशटैग के साथ सोशल साइट पर आपका सिरदर्द बन चुके हैं।

फेसबुक पर ऑवर एक्टिव जस्ट मैरिड इंडियन कपल

इंडिया में जस्ट मैरिड कपल की खुद की एक बड़ी कैटेगरी है। इनमें से कुछ तो आपकी फ्रेंडलिस्ट में भी शामिल होंगे। ऐसे लोग शादी के बाद अचानक ऑवर एक्टिव हो जाते हैं और ढेरों इमेज, स्टेटस, वीडियो के नोटिफिकेशन के बीच आपको खुद को फंसा पाते हैं। हालांकि आपके आस इन अजीबोगरीब पिक्चर्स को लाइक नहीं करने का ऑप्शन भी होता है, लेकिन फिर आपको इनका मैसेज आएगा और आप इससे बच नहीं पाएंगे। तो जानिए इंडियन कपल्स की सोशल साइट अजीबोगरीब हरकतों के बारे में...

शादी से जुड़ी हर एक पिक्चर शेयर करना-

शादी से जुड़ी हर एक पिक्चर शेयर करना-

जस्ट मैरिड कैटेगरी वाले ये लोग शादी की सभी रस्मों की हर तस्वीर सोशल साइट पर शेयर करना अपना फर्ज समझते हैं। इन पिक्चर में घर, मंदिर, कॉलोनी, नुक्कड़, मार्केट तक की लोकेशन शामिल होती है। इन तस्वीरों को देखने के लिए आपके पास एक मूवी देखने जितना टाइम तो होना ही चाहिए, इसीलिए आप भी बिना देखे लाइक कर अपना फर्ज पूरा करते हैं।

लाइक, कमेंट और शेयर की भूख-

लाइक, कमेंट और शेयर की भूख-

इस कैटेगरी वाले लोगों में एक अजीब चीज ये भी देखी जाती है कि ये अपनी फ्रेंडलिस्ट में शामिल सभी फेसबुकर्स से ढेर सारे लाइक, शेयर और कमेंट की इच्छा रखते हैं। इनकी पिक्चर्स पर किए गए हर कमेंट को ये काफी सीरियसली लेते हैं और ये तब तक रिप्लाय देते रहेंगे, जब तक इस दुनिया में फेसबुक मौजूद रहेगा।

हैशटैग, हैशटैग एंड हैशटैग
 

हैशटैग, हैशटैग एंड हैशटैग

एक और नई, अजीबोगरीब आदत जो वाकई इरिटेटिंग होती है। ये जस्ट मैरिड यूजर्स हर पिक्चर में ढेर सारे हैशटैग यूज करते हैं। हैशटैग हबी, हैशटैग हनीमून, हैशटैग जस्टमैरिड, हैशटैग फर्स्ट नाइट और आगे आप खुद ही सोच सकते हैं।

हनीमून पर हर दूसरे मिनट की पिक्चर शेयर करना-

हनीमून पर हर दूसरे मिनट की पिक्चर शेयर करना-

इन जस्ट मैरिड कपल की शादी होने के बाद उम्मीद होती है कि अब फेसबुक पर दिन भर में कई सारे गैरजरूरी नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएंगे, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आप गलत हैं। ये कपल हनीमून पर हर दूसरे मिनट में झरने, समुद्र, पेड़-पौधे, बादल, पहाड़ों समेत इनसाइड रूम डेकोरेशन की पिक्चर्स भी आपके साथ शेयर करते हैं। वैसे इसे आपका भी वर्चुअल हनीमून कहा जा सकता है।

टू मच रोमांटिक स्टेटस और तस्वीरें-

टू मच रोमांटिक स्टेटस और तस्वीरें-

शादी के बाद ये टू मच रोमांटिक ये कपल दिनभर में कई सारी रोमांटिक मूमेंट की फोटो क्लिक कर शेयर करता है। इसके साथ ही आई एम फीलिंग वैरी मच लकी, और वर्ल्ड बेस्ट वाइफ जैसे स्टेटस भी आपको झेलने पड़ते हैं।

वीक एनिर्सिरी, मंथ एनिवर्सिरी, सिक्स मंथ एनिवर्सिरी…

वीक एनिर्सिरी, मंथ एनिवर्सिरी, सिक्स मंथ एनिवर्सिरी…

प्यार में होना खूबसूरत है, लेकिन जब ये प्यार जस्ट मैरिड कपल के सोशल साइट पर एंट्री ले लेता है, थोड़ा अजीब हो जाता है। ये कपल्स थ्री वीक विद हबी जैसे स्टेट्स के साथ वीक एनिवर्सिरी, मंथ एनिवर्सिरी और सिक्स मंथ एनिवर्सिरी भी सोशल साइट पर सेलिब्रेट करते नजर आते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Married life is awesome and couple who just married wants to share their happiness with everyone around But when people go on social media with this happiness can annoy their friends.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X