बच कर रहें फेसबुक पर आपके 'लाइक' का हो रहा गलत इस्तेमाल

By Rahul
|

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक बड़ा माध्यम है, जिस पर आप भी 'लाइक' और 'कमेंट' का बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रियाओं को जाहिर करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी इन प्रतिक्रियाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है? एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर किए जा रहे आपके 'लाइक' और 'कमेंट' घपले की चपेट में हैं।

पढ़ें: 10 मोबाइल कवर जिन्हें देख आपकी भी आखें रह जाएंगी खुली की खुली

समाचार पत्र 'द इंडीपेंडेंट' की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का 'लाइक' विकल्प किसी भी तस्वीर या जानकारी की प्रशंसा और अपने विचार व्यक्त करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है। लेकिन कुछ फेसबुक घपलेबाज आपके द्वारा 'लाइक' की गई आकर्षक और भावनात्मक पोस्ट (लेखों) को संपादित कर उसमें ऐसी सामग्री डाल देते हैं, जो निंदनीय या खतरनाक हो सकती है।

अपने गलत इरादों और अफवाहों के प्रसार के लिए घोटालेबाज फेसबुक को निशाना बना रहे हैं। फेसबुक पर सामान्यता 'लाइक', 'कमेंट' और 'शेयर' विकल्प किसी भी तस्वीर या लेख को न्यूज फीड के शीर्ष पायदान पर पहुंचा देते हैं। इसलिए लोकप्रिय पोस्ट प्रमुखता के साथ दिखाई देते हैं। घोटालेबाज पहले किसी दुर्भावना रहित लेख को पोस्ट करते हैं, जिसके लोकप्रिय होने और पसंद किए जाने की संभावना होती है।

पढ़ें: 3,050 रुपए से भी कम के हैं ये टॉप 10 बजट स्मार्टफोन

इसके बाद जब ये पोस्ट अधिक संख्या में 'लाइक' और 'शेयर' कर दिए जाते हैं, तब घोटालेबाज इन पोस्ट के भीतर की सामग्री को बदलकर उसमें दुर्भावनापूर्ण बातें लिख देते हैं। केवल यही नहीं घोटालेबाज धोखाधड़ी करने के लिए कई उत्पादों के नकली फेसबुक पेज बनाकर उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, जिनमें फंसकर कई लोग अपनी क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर देते हैं।

6 चीजें जो फेसबुक में कभी भी शेयर न करें?

#1

#1

हम रोज कोई न कोई प्‍लान बनाते हैं और उसे अपने दोस्‍तों के साथ शेयर भी करते हैं लेकिन कुछ प्‍लान ऐसे होते हैं जिन्‍हें बारे में सिर्फ हम या फिर कुछ खास लोग हीजानते हैं , लेकिन अगर आप इसे फेसबुक में शेयर करते है तो हो सकता है आपका सारा प्‍लान चौपट हो जाए। इसके अलावा इससे आपकी सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने फेसबुक में ये स्‍ट्टेस अपडेट करते हैं कि मैं बैंक में हूं तो इससे आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

#2

#2

आप चाहें खुद की कंपनी चला रहे हों या फिर किसी दूसरी कंपनी में काम करते हों, कंपनी से जुड़ी कोई भी जानकारी फेसबुक में अपलोड न करें। इसीलिए कंपनियां कर्मचारियों के फेसबुक स्‍टे्टस में नजर रखतीं हैं कि कही वे कंपनी के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइटों में कोई गलत टिप्‍पणी तो नहीं कर रहीं हैं।

#3

#3

दोस्‍तों को सजेस्‍ट करने की बात आपमें से काफी लोगों को अजीब लग सकती है। आखिरी दोस्‍तों को सजेस्‍ट करना कहां की अकलमंदी हैं दोस्‍त अगर सजेशन से बनाए जाएं जो दोस्‍त कैसे। इसलिए कभी भी किसी दोस्‍त को किसी दूसरे दोस्‍त के लिए फेसबुक में सजस्‍ट न करें।

#4

#4

दोस्‍तों को सजेस्‍ट करने की बात आपमें से काफी लोगों को अजीब लग सकती है। आखिरी दोस्‍तों को सजेस्‍ट करना कहां की अकलमंदी हैं दोस्‍त अगर सजेशन से बनाए जाएं जो दोस्‍त कैसे। इसलिए कभी भी किसी दोस्‍त को किसी दूसरे दोस्‍त के लिए फेसबुक में सजस्‍ट न करें।

#5

#5

फेसबुक ने एप्‍लीकेशन का नया फीचर देकर भले ही अच्‍छा काम किया हो लेकिन काफी लोगों को इससे दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। फेसबुक में कई एप्‍लीकेशन दी गईं हैं लेकिन जबरजस्‍ती किसी ऐसे व्‍यक्ति को वो एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने की सलाह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मै ये इसलिए कह रहा हूं क्‍योंकि मेरे फेसबुक पर्सनल प्रोफाइल में रोज ढेरों एप्‍लीकेशनों की रिक्‍वेस्‍ट आती रहती है जिसकी वजह से अब रिक्‍वेस्‍ट ऑप्‍शन मुझे ब्‍लॉक करना पड़ा है। ऐसा दूसरों के साथ न हो इसलिए किसी भी एप्‍लीकेशन को फेसबुक में सजेस्‍ट न करें।

#6

#6

कुछ लोगों को हर पेज और पोस्‍ट लाइक करने की आदत होती है, आप कोई भी वेबसाइट ओपेन करें उसमें फेसबुक लाइक और दूसरी सोशल नेटवर्क साइटों के ऑप्‍शन हमेशा सामने ही रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि झट से आप बिना सोंचे समझे उसे लाइक मार दें। केवल उसी पोस्‍ट और साइट को लाइक करें जिसे आप पसंद करें न कि हर चीज लाइक मारे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Scam artists are using users’ “Like” on social networking website Facebook to make them vulnerable to online scams, a media report said.Facebook’s “Like” option is used for appreciation and is a harmless way to express your thoughts on a photo or any information, but fraudsters are tricking users by making an

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X