YouTube लॉन्च करेगी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव प्रोग्राम

By Super
|

विश्व की सबसे बड़ी वीडियोज शेयरिंग बेवसाइट यूट्यूब द्वारा अपना पेड वर्जन ‘‘यूट्यूब रेड'' लॉन्च कर दिया है जिसके अंतर्गत अब यूजर्स 9.99 डॉलर यानि लगभग 631 रुपए प्रतिमाह की दर से अमेरिका में इसका सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। भारत में यूजर्स को यह सुविधा कब दी जाएगी इसकी कोई जानकारी अभी तक यूट्यूब द्वारा नहीं दी गई है।

Le मैक्स 2 मोबाइल मे हो सकती है 6GB रैमLe मैक्स 2 मोबाइल मे हो सकती है 6GB रैम

इस सर्विस को सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को एक्सक्लूसिव वीडियोज देखने को मिलेंगे। ये वीडियोज कॉमन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आपको बता दें कि ‘‘यूट्यूब रेड'' पेड सर्विस सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को ही ऐड फ्री यूट्यूब वीडियोज, यूट्यूब न्यू म्यूजिक ऐप्स व यूट्यूब गेमिंग ऐप्स प्रयोग करने का अवसर मिल सकेगा।

Iphone के ये क्लोन देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान!Iphone के ये क्लोन देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान!

इसके अलावा, एक्सक्लूसिव सीरीज व मूवीज भी पैड यूजर्स ही देख सकेगें न कि कॉमन यूजर्स। तो साफ है कि अब यूट्यूब के वीडियो पेड वर्जन पर भी उपलब्ध होंगे। यूट्यूब द्वारा पैड सब्सक्रिप्शन सर्विस का भाग बनने के लिए सभी कंटेंट प्रोवाइडर्स को न्यौता भी दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले माह आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूट्यूब अक्टूबर में अपना ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करेगी जिसके लिए यूजर्स को 10 डॉलर यानि लगभग 631 रुपए देने होंगे।

लेनोवो ने लॉन्च किया 5000 mah बैटरी वाला लेनेवो Vibe P1लेनोवो ने लॉन्च किया 5000 mah बैटरी वाला लेनेवो Vibe P1

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड

a. ऐड फ्री वीडियोज,
b. एक्सक्लूसिव वीडियोज,
c. स्मार्टफोन ऐप का यूज करते समय बैकग्राउंड में वीडियो प्ले की सुविधा,
d. डायरेक्ट स्मार्टफोन में वीडियो डाउनलोड की सुविधा

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड

 ‘‘यूट्यूब रेड'' पेड वर्जन यूजर्स 9.99 डॉलर यानि लगभग 631 रुपए प्रतिमाह की दर से अमेरिका में सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं। कंपनी द्वारा अन्य देशों में इसकी सबस्क्रिप्शन फीस की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

यूट्यूब रेड
 

यूट्यूब रेड

 ‘‘यूट्यूब रेड'' पेड वर्जन अमेरिकी यूजर्स को 28 अक्टूबर 2015 से उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त, वल्र्डवाइड से सर्विस 2016 तक जाएगी।

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड

गूगल द्वारा स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म की तरह काम करने वाला यूट्यूब म्यूजिक ऐप लॉन्च किया गया है जिसमें ऑर्गेनाइज्ड चैनल के प्रत्येक आर्टिस्ट के वीडियोज़ को दिखाया जाएगा।

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड

सामान्य यूजर्स को यूट्यूब सर्विस के इस्तेमाल के समय गूगल ऐड्स को झेलना होगा साथ ही वो यूट्यूब एक्सक्लूसिव कंटेंट से भी महरूम रहेगे।

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड

यूट्यूब रेड पेड सर्विस के साथ-साथ यूट्यूब की फ्री सर्विस भी पहले की तरह ही काम करेगी। हां यूट्यूब रेड पेड सर्विस अंतर्गत यूजर्स को विशेष सुविधाएं मिलेगी जोकि सामान्य यूजर्स को नहीं मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
the biggest video sharing site of the world youtube has launched its paid version youtube red. In america people can get its subscription in $ 9.99.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X