10.5 एपल आईपैड प्रो में है रेटिना डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

एपल ने अपने इवेंट के दौरान नया आईपैड प्रो लॉन्च कर दिया है। यह एडवांस्ड डिवाइस कई खूबियों के साथ आता है।

By Agrahi
|

एपल के खास इवेंट डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 में कंपनी ने अब आईपैड प्रो लॉन्च कर दिया है। यह नया आईपैड प्रो दो मॉडल में पेश किया गया है, इसमें 10.5 इंच और 12.9 इंच के डिस्प्ले शमिल हैं।

एपल के यह दोनों आईपैड प्रो मॉडल रिफाइंड यूनीबॉडी शैल्स के साथ आते हैं, जो कि रेटिना डिस्प्ले को खास कॉम्प्लीमेंट भी करती है। 10.5 इंच मॉडल स्लिम बेज़ल के साथ आता है, यह वजन में हल्का है और इसमें केवल 1 पाउंड मेटल बॉडी है।

10.5 एपल आईपैड प्रो में है रेटिना डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

वहीं बिग स्क्रीन 12.9 इंच मॉडल पर नज़र डालें तो आईपैड प्रो अपने खास फीचर्स के साथ एक पॉवरहाउस है। कंपनी के यह दोनों ही आईपैड प्रो मॉडल्स प्री ऑर्डर के लिए कुछ सिलेक्टेड मार्केट में उपलब्ध हैं।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया नए आईपैड प्रो मॉडल में रेटिना डिस्प्ले है। इसके साथ आते हैं ट्रू टोन पैनल, एचडीआर सपोर्ट और 600 nit की पीक ब्राइटनेस भी। मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए यह दोनों ही मॉडल बेहद शानदार साबित होंगे।

10.5 इंच आईपैड प्रो 2224*1668 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा जबकि 12.9 इंच मॉडल में 2720*2048 पिक्सल रेजोल्यूशन है। दोनों ही स्क्रीन का रिस्पोंस शानदार है।

हार्डवेयर

हार्डवेयर

नया टैबलेट एपल 10x फ्यूज़न चिप के साथ 6 प्रोसेसर कोर और 12 ग्राफ़िक्स कोर दिए हैं। एपल ए10एक्स चिप 64 बिट आर्किटेक्चर के साथ दिया है। नया आईपैड प्रो तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ आएगा जिसमें 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी शामिल हैं।

कैमरा

कैमरा

एपल आईपैड के दोनों मॉडल 12एमपी रियर कमेरा और 7एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आएंगे। इसका रियर कैमरा 4के विडियो रिकॉर्डिंग के साथ स्लो-मो विडियो भी लेता है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह iOS 11 पर काम करता है, जिसमें कई नए फीचर्स हैं। iOS 11 दोनों मॉडल्स में फुल साइज़ कीबोर्ड के साथ आएगा।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

आईपैड प्रो 10.5 इंच का वाईफाई वैरिएंट की कीमत $649 से शुरू होकर $749 और $949 तक है। इसमें 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं। जबकि वाई-फाई और 4जी वैरिएंट $779, $879 और $1079 में मिलेंगे।

बात करें 12.9 इंच मॉडल की कीमत $799, $899 और $1099 64जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के लिए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple iPad Pro with 10.5-inch and 12.9-inch Retina Display unveiled: Specs, features, price and more all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X