रिलायंस जियो डबल डेटा ऑफर के साथ Galaxy Tab S3 लॉन्च

Samsung Galaxy Tab S3 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक वाईफाई और दूसरा LTE सपोर्ट करता है।

By Neha
|

सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपना फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S3 लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस के दौरान पेश किया था। इस टैब को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक वाईफाई और दूसरा LTE सपोर्ट करता है। आज लॉन्च के साथ इसकी कीमत का भी खुलासा हो चुका है। इसके अलावा इसकी खरीद पर कंपनी कई ऑफर्स दे रही है।

 
रिलायंस जियो डबल डेटा ऑफर के साथ Galaxy Tab S3 लॉन्च
सैमसंग इस टैबलेट के साथ कंपनी S Pen स्टाइलस भी दे रही है जो नए डिजाइन का है। इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इसमें क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। बता दें कि इस टैबलेट की कीमत 47,990 रुपए है। अगर इसके कलर वेरिएंट की बात करें तो यूजर्स को ये ब्लैक और सिल्वर कलर में मिलेगा। कंपनी के मुताबिक जो ग्राहक 31 जुलाई से पहले इसे खरीदते हैं, कंपनी उन्हें 12 महीने तक 990 रुपए का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और ऑफर पेश किया है। इस जियो डबल डेटा ऑफर में टैब को खरीदने पर 309 रुपये में 56GB डेटा मिलेगा। इस ऑफर की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक होगी।

 

डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज-
अगर बात इसके फीचर्स की करें तो 9।7-इंच और 2,048 x 1,536 रिजॉल्युशन डिस्प्ले के साथ HDR वीडियो सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए टैब में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है।

स्पीकर्स, कैमरा-
Galaxy Tab S3 में एंड्रायड 7।0 के साथ चार 6mm के चार स्पीकर्स मौजूद हैं। नए टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बता दें कि इसमें नया 'S Pen' दिया गया है, जो पुराने S2 में नहीं दिया गया था। ये Samsung के बाकी टैबलेट में दिए गए दूसरे S pens से बड़ा और मोटा है। इसमें नया 0।7mm का टिप और 4000 से भी ज्यादा लेवल का प्रेशर सेंस्टिविटी दिया गया है। ये S Pen वाले सारे फीचर सपोर्ट करता है, जैसे नोट्स लेना, स्क्रीन-शॉट लेना और वीडियो से GIF फाइल रिकॉर्ड करना।

ऑप्शनल की-बोर्ड-
यूजर्स के लिए खास बात ये है कि Galaxy Tab S3 के साथ ऑप्शनल की-बोर्ड केस है, जिसे Pogo Pin के जरिए अटैच किया जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसे हमेशा टैब के साथ रखने की जरुरत नहीं है, न ही इसे दूसरे ब्लूटूथ की-बोर्ड की

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Tab S3 was launched in India on Tuesday at an event in Bangalore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X