BSNL के इस प्लान में अब मिलेगी 10 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी

|

टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) काफी समय से अपने प्लान में बदलाव कर रहा है। उसी के साथ-साथ कंपनी ने अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान को भी पेश किया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने 399 रुपये के प्लान में बदलाव किया था। अब कंपनी ने अपने 349 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी बदलाव कर दिया है। बदलाव के चलते कंपनी ने अपने इस प्लान में 10 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी देने का फैसला किया है।

BSNL के इस प्लान में अब मिलेगी 10 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी

कंपनी इससे पहले इस प्लान में 54 दिनों वैधता दे रही थी, जो अब बढ़कर 64 दिन कर दी गई है। साथ ही साथ कंपनी 64 दिनों तक डेली 1GB डाटा भी उपलब्ध करा रही है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है। साथ ही इसमें डेली 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। कंपनी का यह प्लान सीधे तौर पर भारती एयरटेल और रियायंस जियो के प्लान को टक्कर देगा। TelecomTalk ने बताया कि कलकत्ता और यूपी ईस्ट वेबसाइट में इस नए रिवीजन प्लान को लिस्ट कर दिया गया है।

एयरटेल और जियो को टक्कर देगा BSNL प्लान

BSNL एक स्पेशल ऑफर के तहत 30 अप्रैल तक एक्सट्रा 2.2GB डाटा डेली पेश कर रही है। सब्सक्राइबर्स इस डाटा का इस्तेमाल 1GB डेली FUP लिमिट खत्म होने के बाद कर पाएंगे। हालांकि रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा दिया जा रहा है। जिससे साफ पता चलता है कि BSNL जियो से ज्यादा डाटा उपलब्ध करा रहा है।

यह भी पढ़ें:- BSNL के 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव, अब ज्यादा मिलेगा इंटरनेट डाटायह भी पढ़ें:- BSNL के 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव, अब ज्यादा मिलेगा इंटरनेट डाटा

बता दें, इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। साथ ही साथ प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। बता दें, एयरटेल अपने 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 3जीबी डाटा उपलब्ध करा रही है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। BSNL अपने प्लान में एयरटेल से ज्यादा वैधता उपलब्ध करा रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has been changing its plans for a long time. Along with that, the company has also introduced its postpaid and prepaid plan. Some time ago the company had made changes in its plan of Rs 399. Now the company has made a change in its prepaid plan of Rs 349. Now users will get some additional benefits in this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X