5 फायदे : इसलिए लेना चाहिए बीएसएनएल का बीबीजी यूएलडी 999 प्लान

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के साथ बीएसएनएल भी काफी सुर्ख़ियों में। दोनों के चर्चाओं में होने का कारण भी एक ही है, सस्ते और शानदार टैरिफ प्लान। बीएसएनएल ने हाल में रिलायंस जियो के आने के बाद से कई अच्छे इंटरनेट प्लान पेश किए हैं। जिनमें बीबी 249 जैसे धमाकेदार प्लान शामिल हैं। यूज़र्स को यह प्लान काफी पसंद भी आ रहा है, आखिर 249 रुपए की कम कीमत में यूज़र्स को 6 महीने का अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग भी मिलती है।

 

आईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेटआईडिया 4जी इंटरनेट : 1 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट

बीएसएनएल अपने यूज़र्स के लिए एक अन्य नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए है। आज हम आपको बताते हैं बीएसएनएल के नए बीबीजी यूएलडी 999 ब्रॉडबैंड प्लान के 5 फायदे!

4एमबीपीएस स्पीड

4एमबीपीएस स्पीड

बीएसएनएल का नया बीबीजी यूएलडी 999 ब्रॉडबैंड प्लान 4एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है। हालाँकि इस पर डाटा लिमिटी है। इसकी स्पीड 10जीबी डाटा यूसेज के बाद 1एमबीपीएस हो जाएगी।

400 मिनट की फ्री कॉलिंग

400 मिनट की फ्री कॉलिंग

इस पैक के साथ आपको 400 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे, यानी कि इंटरनेट के साथ कॉलिंग फ्री। इन मिनट्स का इस्तेमाल आप 30 दिनों तक कर सकते हैं।

सभी यूज़र्स के लिए है
 

सभी यूज़र्स के लिए है

बीएसएनएल के बीबी 249 प्लान कल नए यूज़र्स के लिए है जबकि नया प्लान बीबीजी यूएलडी 999 नए और पुराने सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

रविवार को अनलिमिटेड फ्री कॉल

रविवार को अनलिमिटेड फ्री कॉल

हफ्तेभर की 400 मिनट की फ्री कॉल के अलावा इस प्लान में यूज़र्स को रविवार को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। लेकिन इसक रात 9 से सुबह 7 बजे तक की समय सीमा है।

2 साल या तीन साल के लिए भी है ये प्लान

2 साल या तीन साल के लिए भी है ये प्लान

बीएसएनएल का यह नया प्लान यूज़र्स एक साल, दो साल या तीन साल तक के लिए भी ले सकते हैं। ऐसे में आप एक साथ शुल्क देकर अपन रुपए भी बचा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Benefits of BSNL BBG ULD 999 Over BB249 Broadband Plan. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X