एयरसेल के नए रोमिंग पैक, जो देंगे 10 देशों में सस्‍ती रोमिंग दरें

By Rahul
|

चेन्‍नई बेस मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरसेल ने नए रोमिंग पैक लांच किए हैं जिनकी मदद से 10 देशों मे कम दरों पर कॉल की जा सकती हैं। इन देशों में मलेशिया, सिंगापुर, यूएसए, यूके, हॉगकॉग, थाईलैंड, जर्मनी, टर्की, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया शामिल हैं।

अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल

नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक की कीमत 149 रुपए है मगर फिलहाल ऑफर के तहत इनकमिंग और आउटगोइंग में 97 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। नए रोमिंग पैक प्रीपेड और पोस्‍ट पेड दोनों तरह के उपभोक्‍ता यूज़ कर सकते हैं।

एयरसेल के नए रोमिंग पैक, जो देंगे 10 देशों में सस्‍ती रोमिंग दरें

नए रोमिंग पैक में 5 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी जिसके बाद आप इसे फिर से रिन्‍यू कर सकते हैं। यूएस और श्रीलंका में यात्रा के दौरान कॉल और एसएमएस 5 रुपए प्रति मिनट की दर से आपको चुकाने होंगे।

एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अनुपम वासुदेव ने नए पैक के लांचिंग पर बोलते हुए कहा नया प्रोडेक्‍ट कस्‍टमर के बैकग्राउंड को ध्‍यान में रखते हुए लांच किए गए हैं, इससे उन लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जो विदेशों में यात्रा के दौरान अपने परिवार वालों और दोस्‍तों से जुड़े रहना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chennai based mobile network operator Aircel has recently launched International roaming packs for 10 countries at an affordable cost.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X