इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!

By Agrahi
|

जियो के आने से टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी कुछ बदलाव देखने मिले हैं। रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जियो की देखा देखी अन्य कंपनियां भी अपने यूज़र्स को लुभाने की कोशिशों में लगी हैं। एयरटेल, आईडिया, बीएसएनएल सभी अपने यूज़र्स के लिए सस्ते से सस्ते डाटा प्लान पेश कर रहे हैं। हालांकि जियो के अनलिमिटेड डाटा ऑफर्स और 31 दिसंबर तक मुफ्त सभी सेवाओं वला वेलकम ऑफर अन्य टेलिकॉम के सभी प्लान्स को पीछे छोड़ देता है।

फॉलो करें ये स्टेप्स और जल्द से जल्द पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!फॉलो करें ये स्टेप्स और जल्द से जल्द पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!

रिलायंस जियो, भारत को उन टॉप 10 देशों की लिस्ट में शुमार करना चाहता है जहां डाटा यूसेज सबसे अधिक है। कई लोगों ने जियो का इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है। तो कई अपने नंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर मुफ्त कॉल और अनलिमिटेड डाटा किसे नहीं चाहिए!

बीएसएनएल : टॉप 8 अनलिमिटेड डाटा प्लान!बीएसएनएल : टॉप 8 अनलिमिटेड डाटा प्लान!

रिलायंस जियो के पेश किए गए टैरिफ प्लान्स से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे, आज हम यहां उन टैरिफ को अन्य टेलिकॉम के टैरिफ प्लान से कंपेयर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं 4जी डाटा के लिए आईडिया, एयरटेल और वोडाफ़ोन यूज़र्स कितनी कीमत चुकाते हैं।

1जीबी डाटा का शुल्क

1जीबी डाटा का शुल्क

रिलायंस जियो - रिलायंस जियो में 1जीबी डाटा के लिए अब तककोई प्लान नहीं है।
एयरटेल - 255 रुपए
वोडाफ़ोन - 255 रुपए
आईडिया सेलुलर - 246 रुपए (कुछ सर्किलों में)

2जीबी डाटा का शुल्क

2जीबी डाटा का शुल्क

रिलायंस जियो - 299 रुपए
एयरटेल - 455 रुपए
वोडाफ़ोन - 359 रुपए
आईडिया सेलुलर - 455 रुपए

4जीबी डाटा का शुल्क

4जीबी डाटा का शुल्क

रिलायंस जियो - 455 रुपए
एयरटेल - 755 रुपए
वोडाफ़ोन - 559 रुपए
आईडिया सेलुलर - 755 रुपए

1,000 रुपए में 4जी डाटा

1,000 रुपए में 4जी डाटा

रिलायंस जियो - 10जीबी 4जी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड, फ्री नाईट यूसेज, वॉइस कॉल, एसएमएस
एयरटेल - 10जीबी, 30 दिन
वोडाफ़ोन - 10जीबी, 28 दिन
आईडिया सेलुलर - 6जीबी, 28 दिन

4जी डाटा 1,500 रुपए

4जी डाटा 1,500 रुपए

रिलायंस जियो - 20जीबी डाटा
एयरटेल - 1,500 रुपए में डाटा पैक नहीं है!
वोडाफ़ोन - 15जीबी डाटा
आईडिया सेलुलर - 11.5जीबी डाटा

4जी डाटा 2,000 रुपए

4जी डाटा 2,000 रुपए

रिलायंस जियो - 24जीबी डाटा
एयरटेल - 2,000 रुपए में डाटा पैक नहीं है!
वोडाफ़ोन - 20जीबी डाटा
आईडिया सेलुलर - 16जीबी डाटा

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो

यदि आप सभी डाटा टैरिफ की तुलना करें तो आप देखेंगे कि रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनियों से 25-30 प्रतिशत अधिक डाटा ऑफर करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone vs Idea Cellular: Here's How Much You Pay for 4G. Airtel, Idea and Vodafone users will shocked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X