Airtel का 129 और 199 रुपए वाला प्लान अब भारत के हर शहरों में उपलब्ध

|

Airtel ने मई के महीने में अपने दो नए प्रीपेड प्लान को कुछ चुनिंदा सर्किलों में लॉन्च किया था। एक प्लान की कीमत 129 रुपए और दूसरे प्लान की कीमत 199 रुपए है। इन दोनों प्लान को अब एयरटेल कंपनी ने सभी सर्किलों के लिए उपलब्द करा दिया है। आइए आपको इन दोनों प्लान के बारे में बताते हैं।

Airtel का 129 और 199 रुपए वाला प्लान अब भारत के हर शहरों में उपलब्ध

इन दोनों प्लान की उपलब्धता

Airtel कंपनी का 129 रुपए और 199 रुपए वाला प्लान 24 दिनों की वैधता और हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ आता है। इन दोनों प्लान्स को अब भारत के 23 सर्किलों में उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि ये दोनों प्लान अभी तक देश के बहुत सारे राज्यों में उपलब्ध नहीं थे।

उन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना और तमिलनाडु सर्कल शामिल हैं। हालांकि अब इन सर्कल्स में भी रहने वाले यूज़र्स सभी प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए हम प्लान्स के बारे में कुछ जानकारी आपको देते हैं कि इन दोनों प्रीपेड प्लान को खरीदने में क्या-क्या फायदा होगा।

129 रुपए वाले प्लान का फायदा

एयरटेल कंपनी के 129 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर करने के लिए मिलेगी। इसमें 300 एसएमएस करने की सुविधा मिलती है और इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है।

199 रुपए वाले प्लान का फायदा

एयरटेल के दूसरे प्लान की बात करें तो उसमें 199 रुपए की कीमत पर रोज 1 जीबी इंटरनेट हाई स्पीड के साथ और इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर करने के लिए मिलेगी। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस यूज़र्स को मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 24 दिनों की ही है।

Airtel Xstream और Wynk Music फ्री

एयटेल कंपनी के इन दोनों 129 रुपए और 149 रुपए के प्लान में यूज़र्स को Airtel Xstream और Wynk Music का भी फ्री एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि सिर्फ 129 रुपए के प्लान में भी यूज़र्स इन सभी चीजों का फायदा उठा सकते हैं।

इस तरह के किसी भी कंपनी के नए प्लान्स और स्मार्टफोन्स के बारे में पढ़ने और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइड से जुड़कर टेक्नोलॉजी और खास तौर पर स्मार्टफोन की दुनिया से जुड़ी हर खबर की अपडेट ले सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज और राइट टिक वाले ऑफिसियल हेलो अकाउंट को भी फॉलो करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel launched its two new prepaid plans in the month of May in select circles. The price of one plan is Rs 129 and the cost of the other plan is Rs 199. Both these plans have now been made available by the Airtel company for all circles. Let us tell you about both these plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X