जानें Airtel के 319 और Jio के 259 रुपये के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में कौनसा है बेस्ट?

|

ट्राई (TRAI) के आदेश के बाद भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea ने 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स को पेश कर दिया है। कहने का तात्पर्य यह है कि अब 28 दिनों के बजाय आप 30 और 31 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान भी सब्सक्राइब कर सकते है। इससे पहले सभी कम्पनियाँ महीने में 2 दिन कम यानी 28 दिनों के प्लान्स ही पेश करती आ रही थी लेकिन TRAI के आदेश के बाद अब सभी ने नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए है।

जानें Airtel के 319 और Jio के 259 रुपये के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में कौनसा है बेस्ट?

Airtel 319 बनाम Reliance Jio 259 रुपए का प्रीपेड प्लान्स

Airtel और Jio मासिक पैक के साथ क्रमशः 319 रुपये और 259 रुपये में 2 प्लान दे रहे हैं। तो आइए आज इन दोनों प्लान्स की तुलना करते हैं और जानते है कि कौनसा बेहतर है।

एयरटेल का 319 रुपये का प्रीपेड प्लान और उसके बेनीफिट

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के लिए प्रतिदिन 2GB तक मोबाइल डेटा मिलेगा। यह 30 दिनों या 31 दिनों (फरवरी में 28/29 दिन) के लिए आता है। तो आपको कुल मिलाकर लगभग 60-62GB मोबाइल डेटा मिलेगा। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 आउटगोइंग एसएमएस भी मिलते हैं।

MNIT के लोकेश राज सिंघी को Amazon से मिला 1.18 करोड़ का पैकेज, जानिए कौन है Lokesh RajMNIT के लोकेश राज सिंघी को Amazon से मिला 1.18 करोड़ का पैकेज, जानिए कौन है Lokesh Raj

इसके अलावा, एयरटेल यूजर्स को 30 दिनों के लिए अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (मोबाइल एडिशन) का फ्री ट्रायल, अपोलो सर्कल का 3 महीने का एक्सेस और शॉ अकादमी से फ्री कोर्स के साथ FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, Wynk Music और हैलो ट्यून्स जैसे बेनिफिट मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया का धमाका, इन प्रीपेड प्लान्स में दे रहे हैं 30 और 31 दिनों की वैलिडिटीवोडाफोन आइडिया का धमाका, इन प्रीपेड प्लान्स में दे रहे हैं 30 और 31 दिनों की वैलिडिटी

जियो का 259 रुपये का प्लान और उसके बेनीफिट

259 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के लिए प्रति दिन 1.5GB मोबाइल डेटा मिलता है। यह 30 दिनों या 31 दिनों (फरवरी के मामले में 28/29 दिन) की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रकार इस प्लान में आपको कुल डेटा 45-46.5GB मिलता है।

पिछले 5 सालों में हैकर्स ने हैक किये सरकार के 641 सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और वेबसाइटपिछले 5 सालों में हैकर्स ने हैक किये सरकार के 641 सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और वेबसाइट

मोबाइल डेटा के साथ, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 फ्री आउटगोइंग एसएमएस और JioCinema, JioCloud, JioTV और JioSecurity जैसी सब्सक्रिप्शन सर्विसेज का एक्सेस भी मिलेगा।

YouTube Channel Block: भारत सरकार ने ब्लॉक किये 22 यूट्यूब चैनल, जानिए क्या है वजहYouTube Channel Block: भारत सरकार ने ब्लॉक किये 22 यूट्यूब चैनल, जानिए क्या है वजह

तो बेहतर प्लान कौनसा है?

अब बात आती है कि इसमें बेस्ट कौनसा है। तो एयरटेल का 319 रुपये का रिचार्ज प्लान Jio 259 रुपये के प्लान से बेहतर दिखता है। एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ, आपको पहली बार यूजर्स के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ प्रति दिन 2GB डेटा जैसे बेनीफिट मिलते हैं।

जानें Airtel के 319 और Jio के 259 रुपये के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में कौनसा है बेस्ट?

अगर आपको ज्यादा डेटा नहीं चाहिए और किसी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं चाहिए तो आप Jio का 259 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान चुन सकते है। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है। तो अगर आपके पास दोनों टेलिकॉम कंपनियों के सिम कार्ड हैं तो इन दोनों 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स को आजमा सकते हैं। यदि आप टेलिकॉम से जुड़ी या एयरटेल तथा रिलायंस जियो से जुड़ी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। अगर आप How To और ट्यूटोरियल आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel Rs 319 vs Jio Rs 259 Plans For 30 Days, Which is Best

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X