एयरटेल का नया प्लान, कीमत सिर्फ 76 रुपए

|

भारती एयरटेल अपने सर्विस में काफी बदलाल कर रही है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पोस्टपेड से लेकर प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। इसी के साथ ही अब कंपनी ने अपने First Recharge (FRC) पोर्टफोलियों में एक नए प्लान को जोड़ लिया है। बता दें, इस प्लान की कीमत 76 रुपये है।

 
एयरटेल का नया प्लान, कीमत सिर्फ 76 रुपए

कंपनी का यह प्लान मौजूदा 178, Rs. 229, Rs. 344, Rs. 495, और Rs. 559 वाले प्लान में शामिल किया है। कंपनी ने अपने इस प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ पेश किया है, जो अपने यूजर्स को 100MB डाटा और 26 रुपये का टॉकटाइम उपलब्ध कराता है। 76 रुपये वाला नया प्लान नए एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया है। इस रिचार्ज ऑप्शन को My Airtel app और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

 

क्या है नया कंपनी का नया प्लान

TelecomTalk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि नए प्लान में वॉयस कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट चार्ज लिया जाएगा। इसी के साथ-साथ एयरटेल अपने 178 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डेटा प्रदान कर रही है। जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल के साथ डेली 100SMS दिया जा रहे हैं।

एयरटेल ने अपने 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलावएयरटेल ने अपने 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव

वहीं, कंपनी अपने 229 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1.4GB डाटा दे रही है। एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को हर दिन 1.4जीबी डाटा दिया जा रहा है। एयरटेल का यह प्लान एसएमएस सुविधा के साथ भी आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel is making significant changes in its service. The company has introduced postpaid to prepaid plans for its users. At the same time, the company has added a new plan in its First Recharge (FRC) portfolios. Let me tell you, this plan costs Rs 76. Let us explain this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X