Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतर

|

अब सस्ते कॉलिंग के दिन खत्म हो गए हैं। अगर आपको सस्ते कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की आदत हो गई है तो अब आपको दिक्कतें होने वाली हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अब कंपनियों ने अपने प्लान्स और रेट को बढ़ा दिया है। 1 दिसंबर यानि कल एयरटेल, जियो और वोडाफोन कंपनी अपने-अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाना का ऐलान किया है।

Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतर

एयरटेल के सभी प्लान्स हुए महंगे

एयरटेल कंपनी कल यानि 3 दिसंबर से अपने सभी प्रीपेड प्लान को 40% तक महंगा कर देगी। नए प्रीपेड प्लान की कीमत 19 रुपए से शुरू होगी। इसमें अधिकतम 2,398 रुपए का प्लान है। आइए आपको बताते हैं कि किस प्लान में कितना बदलाव आया और कितनी ज्यादा कीमत अब आपको चुकानी होगी।

एयरटेल के नए प्लान रेट के मुताबिक सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए वाला है। इस प्लान में पहले 2 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 200 एमबी डेटा मिलता था।

अब- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस 150 एमबी डेटा

पहले- प्लान की कीमत 35 रुपए थी, 26.66 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता था।

अब- इस प्लान की कीमत अब 49 रुपए होगी, इसमें 38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 65 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 130 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा मिलता था।

अब- इस प्लान की कीमत 79 रुपए हो गई। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 63.95 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 129 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा मिलता था।

अब- इस प्लान की कीमत 148 रुपए होगी। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 249 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन मिलती थी।

अब- इस प्लान की कीमत 298 रुपए हो गई। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 448 रुपए के प्लान में 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन मिलते थे।

अब- इस प्लान की कीमत बढ़कर 598 रुपए हो गई। इस कीमत में आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 499 रुपए के प्लान में 82 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन मिलता था।

अब- इस प्लान की कीमत 698 रुपए हो गई। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन हो गई है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

पहले- 1699 रुपए का एक प्लान में यूज़र्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन मिलता था।

अब- इस प्लान की कीमत बढ़कर 2398 रुपए हो गई है। इसमें यूज़र्स को 365 दिनों की यानि एक साल की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------

इसी तरह से एयरेटल कंपनी ने अपने लगभग सभी प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। अब आपको सभी प्लान पहले से महंगे मिलेंगे। अब एयरेटल की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। कल यानि 3 दिसंबर के बाद से रिचार्ज कराने पर आपको नई कीमत पर प्लान्स मिलेंगे।

Best Mobiles in India

English summary
Airtel company will make all its prepaid plans up to 40% costlier from tomorrow i.e. December 3. The price of the new prepaid plan will start from Rs 19. It has a maximum plan of Rs 2,398. Let us tell you how much has changed in which plan and how much price you will have to pay now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X