सबसे ज्यादा बिकते हैं Airtel के ये 5 टैरिफ प्लान

|

रिलायंस जियो के टेलीकॉम जगत में शामिल होने के बाद से मानो डाटा युद्ध छिड़ हो गया हो. जियो के आने के बाद से ही तमाम कंपनियों ने भी अपने डाटा प्लान की कीमतें कम कर दी. अब टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को लुभाने की होड़ मची रहती है. इसी कड़ी में कंपनी अपने प्लान में लगातर बदवाल भी करती रहती हैं.

 

अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी 'भारती एयरटेल' ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एयरटेल के पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रीपेड प्लान की लिस्ट जारी की है. जिनकी कीमत 249 रुपये, 349 रुपये, 448 रुपये, 499 रुपये और 509 रुपये हैं. इन सभी प्लान में 3G/4G डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा कंपनी देती है. जिसमें रोमिंग कॉलिंग भी शामिल है. इसके साथ इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मुफ्त मिलते हैं.

सबसे ज्यादा बिकते हैं Airtel के ये 5 टैरिफ प्लान

उपयुक्त सभी पांच प्लान में से 249 रुपये वाला प्लान बिल्कुल लेटेस्ट है और हाल ही में कंपनी ने इसे जारी किया है. इस प्लान का फायदा ग्राहक भी सबसे ज्यादा उठा रहे हैं. आइए जानते हैं एयरटेल के सभी प्लान के बारे में.

एयरटेल 249 रु प्रीपेड प्लान

एयरटेल 249 रु प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्लान में यूजर को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. इसके अलावा कंपनी फ्री लोकल कॉल, STD कॉल और रोमिंग फ्री की सुविधा प्रदान करती है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं.

एयरटेल 349 रु का प्लान

एयरटेल 349 रु का प्लान

एयरटेल के 349 रुपये प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. एयरटेल 349 प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा मिलती है. वहीं, सौ एसएमएस रोजाना इस प्लान में भी जोड़ा गया है.

एयरटेल 448 का प्लान
 

एयरटेल 448 का प्लान

इस प्लान में कंपनी यूजर को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा यूज करने को दे रही है. लेकिन इस प्लान में टाइम लिमिट को बढ़ा कर 82 दिन कर दिया गया है. यानि एयरटेल 448 रुपये प्रीपेड प्लान में कुल डाटा 114.8 जीबी मिलेगा. वहीं, इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में भी यूजर कोरोजाना सौ एसएमएस दिया जाता है.

एयरटेल 509 रुपये का प्लान

एयरटेल 509 रुपये का प्लान

एयरटेल के 509 रुपये प्रीपेड प्लान में कंपनी कुल 126 जीबी डाटा दे रही है. वहीं, इस दौरान कुल वैलिडिटी 90 दिनों की होगी. ऐसे में एयरटेल यूजर्स 509 रुपये प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.4 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी कंपनी असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल भी प्रदान करेगी. साथ ही यूजर को 100 एसएमएस रोजाना दिया जाएगा.

Recover deleted notification on android (HINDI)
और भी सस्ते होंगे प्लान

और भी सस्ते होंगे प्लान

मौजूदा दौर में जिस तरह से इस सेक्टर में टक्कर बढ़ती जा रही है, आने वाले दिनों में ग्राहकों को और भी सस्ते रेट पर प्लान उपलब्ध हो सकते हैं. हाल के दिनों में एयरटेल ने खुद को इस मामले में और टेलीकॉम कंपनियों से बेहतर साबित किया है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel has listed five best-selling unlimited packs which are come with 3G/4G data with impressive FUP along with free local and STD calling features which include roaming too.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X