BSNL कंपनी ब्रॉडबैंड प्लान में अब देगी 1.1 TB तक डेटा

By GizBot Bureau
|

साइबर एज के दौर में टेलिकॅाम कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने के खातिर अपने प्लान में तरह तरह के बदलाव कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान में क्या बदलाव किए हैं. आपको बता दें कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स रिलायंस जियो गीगाफाइबर से मुकाबला की तैयारी में जुटी हैं। एयरटेल ब्रॉडबैंड, एक्ट फाइबरनेट और अन्य कंपनियों ने कस्टमर बेस बनाए रखने के लिए पिछले कुछ हफ्ते में अपने प्लान्स में काफी परिवर्तन किए है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने यह फैसला लिया है।

BSNL कंपनी ब्रॉडबैंड प्लान में अब देगी 1.1 TB तक डेटा

बीएसएनएल का नया प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 4 मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी ने इन प्लान की डाउनलोड स्पीड और डेटा अलाउंस को बढ़ाया है. गौरतलब है कि BSNL ने हाल ही में 699 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान बदला था. अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने प्लान में बदलाव कर 1.1TB तक FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) देने का फैसला किया है.

इन प्लान की स्पीड का भी बढ़ाया गया है. टेलीकॉम टॉक के मुताबिक BSNL ने 875 रुपए के प्लान, 1025 रुपए के प्लान, 1091 रुपए का प्लान और 1,199 रुपए के प्लान में बदलाव किया है. अभी कंपनी ने इन प्लान में सिर्फ चेन्नई सर्किल में बदलाव किया गया है. बाद में ये प्लान पूरे भारत में उपलब्ध होने की उम्मीद है. इस नए परिवर्तन के साथ, बीएसएनएल एक बिलिंग साइकिल में 1.1 टीबी का FUP डाटा पेश करेगा.

BSNL 875 ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट में सबसे सस्ता 875 रुपए वाला प्लान है जो BBG Combo ULD 875 के नाम से आता है. टेलीकॉम कंपनी इस 875 रुपए के प्लान में 10 Mbps के बदले अब 20 Mbps की स्पीड देगी. इस प्लान में ग्रहाकों को 1 महीन के लिए 800 जीबी डेटा उपयोग की अनुमति होगी. प्लान की मासिक डेटा सीमा समाप्त होने के बाद, 2 एमबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डाउनलोड जारी रहेगा. कई अन्य प्लान की तरह, इस प्लान में भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ उपलब्ध है. साथ ही, वैध अवधि के दौरान 2 जीबी का ईमेल स्टोरेज भी साथ होगा।

BSNL 1025 ब्रॉडबैंड प्लान

ये प्लान BBG Combo ULD 1025 है जिसका मासिक शुल्क 1,025 रुपए है। बदलाव से पहले, इस प्लान में 10 एमबीपीएस तक की स्पीड पर 30 जीबी की एफयूपी सीमा थी। बीएसएनएल ने प्लान में परिवर्तन करके, स्पीड को 20 एमबीपीएस तक बढ़ा दिया है और एफयूपी सीमा को 900 जीबी कर दिया है। एफयूपी डाटा समाप्त होने के बाद, ब्राउज़िंग स्पीड 2 एमबीपीएस रहती है।

BSNL 1025 ब्रॉडबैंड प्लान

इसके अलावा कंपनी ने 1025 रुपए के प्लान और 1,099 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है। इन दोनों प्लान में 20 Mbps की स्पीड मिलेगी। 1025 के प्लान में 900 जीबी के बाद स्पीड घटेगी नहीं 1099 के प्लान में 1000 जीबी के बाद स्पीड 2 Mbps होगी।

BSNL 1,199 ब्रॉडबैंड प्लान

अगर BSNL के 1,199 रुपये की कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इस प्लान में 20 Mbps की स्पीड मिलेगी और 1.1TB (1100 GB) डेटा दिया जा रहा है. वहीं, BSNL के 1025 और 1,099 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 20 Mbps की स्पीड मिल रही है. 1025 के प्लान में 900 जीबी डेटा और 1,099 रुपये वाले प्लान में 1000 जीबी डेटा मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Government telecom company BSNL has changed its existing 4 broadband plans. The company has increased download speed and data allowance for these plans. Significantly, BSNL recently changed the broadband plan of Rs 699. Now the government telecom company has decided to change the plan and give a FUP (Fair Usage Policy) till 1.1TB.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X