BSNLने अपने 2.21GB फ्री डाटा की वैलिडिटी को 30 अप्रैल तक बढाया

|

आज के समय में टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने आपको टॉप पर रखने के लिए काफी मेहनत कर रही हैंं। सात ही अपने यूजर्स के लिए बेस्ट ऑफर्स के साथ प्लान्स पेश कर रही हैं। टेलिकॉम कंपनियों की इस दौड़ में सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। बीएसएनएल ने अपने प्लान्स में काफी बदलाव किया है।

 
BSNLने अपने 2.21GB फ्री डाटा की वैलिडिटी को 30 अप्रैल तक बढाया

बता दें, कंपनी ने अपने पहले से मौजूद 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। इससे पहले इस ऑफर की वैधता को 31 जनवरी के लिए रखा गया था.बता दें, कंपनी ने वैलिडिटी को बढ़ाने के साथ दो नए प्लान्स को भी पेश किया है। इन प्लान्स को प्रीपेड यूजर्स के लिए निकाला गया है।

 

यह भी पढ़ें:- BSNL ने लॉन्च किया नया 899 रुपए का एक अनलिमिटेड प्लानयह भी पढ़ें:- BSNL ने लॉन्च किया नया 899 रुपए का एक अनलिमिटेड प्लान

इससे पहले BSNL ने 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर को 11 प्रीपेड प्लान के लिए पेश किया था। हालांकि अब इस ऑफर में 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले प्लान को भी शामिल कर लिया गया है। यह दोनों प्लान कंपनी के ईयर लॉन्ग स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) के तहत आते हैं। जिनकी वैधता 365 दिन है।

प्लान की खास बात

कंपनी के पहले प्लान्स की बात करें तो इससे पहले कंपनी के 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर 186, 429, 485, 666 और 999 रुपये वाले प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले STV प्लान में ऑफर किया जा रहा था। कंपनी ने इन ऑफर को केरला में छोड़कर 19 सर्किलों में उपब्ध कराया है। कुछ समय पहले कंपनी ने 269 रुपये का प्रीपेड कॉम्बो STV भी पेश किया था। जिसमें 2,600 लोकल और नेशनल कॉलिंग मिनट और 2.6GB 2G / 3G डाटा दिया जा रहा था। बता दें, यह प्लान 26 दिनों की वैधता के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has increased its already existing 2.2GB free daily data offer till 30 April. Prior to this, the validity of this offer was kept for the January 31st. Say, the company has introduced two new plans along with increasing the validity. These plans have been removed for prepaid users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X