बीएसएनएल प्लान : लाइफटाइम वॉयस कॉल्स फ्री

बीएसएनएल अपने यूज़र्स के लिए एक धमाका लॉन्च करने वाला है। नए साल में बीएसएनएल का नया प्लान यूज़र्स को लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉल्स देगा।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही अन्य टेलिकॉम कंपनियां नए नए प्लान पेश कर रही हैं। हालाँकि जियो का वेलकम ऑफर इस समय सभी पर भारी है। लेकिन बीएसएनएल और एयरटेल जैसी कंपनियां भी किसी को कोई मौका नहीं देना चाहती हैं। यही कारण है कि बीएसएनएल ने अब तक कई बेहद आकर्षण प्लान अपने नए और पुराने यूज़र्स के लिए पेश कर दिए हैं।

149 रुपए में यह कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट डाटा149 रुपए में यह कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट डाटा

बीएसएनएल प्लान : लाइफटाइम वॉयस कॉल्स फ्री

टैरिफ और डाटा वॉर की इसी कड़ी में बीएसएनएल अब एक अन्य प्लान लॉन्च करने को है। जो कि अब तक का सबसे धमाकेदार प्लान हो सकता है। जानते हैं क्या है ये? चलिए हम आपको बता देते हैं।

जल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटाजल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटा

अभी तक आपने रिलायंस जियो के अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कालिंग के बारे में सुना होगा। यह ऑफर आपको जियो की ओर से कुछ लिमिटेड टाइम तक के लिए मिलता है, लेकिन बीएसएनएल का नया प्लान आपको देगा फ्री लाइफटाइम वॉयस कॉल्स।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्री लाइफटाइम वॉयस कॉल्स

फ्री लाइफटाइम वॉयस कॉल्स

बीएसएनएल ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही अपने आने वाले फ्री लाइफटाइम वॉयस कॉल्स की सेवा के बारे में घोषणा कर देंगे। यह सेवा 2017 के शुरुआत में ही लॉन्च हो जाएगी।
बीएसएनएल का यह नया ऑफर केवल जियो को ही नहीं, बल्कि अन्य टेलिकॉम की भी नींदें उड़ा देगा।

बीएसएनएल फ्रीडम प्लान

बीएसएनएल फ्रीडम प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में अपना 'फ्रीडम प्लान' पेश किया था, जिसके तहत यूज़र्स को 25 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से कालिंग कर सकते हैं वो भी पूरे दो सालों के लिए। यह सुविधा यूज़र्स को 136 रुपए में मिलेगी जो कि लोकल और एसटीडी दोनों के लिए मान्य होगी।
इस प्लान के साथ बीएसएनएल 1जीबी फ्री डाटा भी देता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बीएसएनएल संडे कॉल्स

बीएसएनएल संडे कॉल्स

बीएसएनएल ने कुछ ही समय पहले हर संडे को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सेवा शुरू की थी। बीएसएनएल के प्रीपेड सब्सक्राइबर को हर संडे रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी।

डिजिटल बीएसएनएल

डिजिटल बीएसएनएल

बीएसएनएल की की सेवा पाने के लिए यूज़र्स को अब हार्ड कॉपी डाक्यूमेंट्स लाने की जरुरत नहीं है। यानी कि अब बीएसएनएल की सेवा का लाभ उठाना पहले से आसान होगा।
नए बीएसएनएल कनेक्शन के लिए कंपनी जल्द ही बायोमेट्रिक डाटा और आधार कार्ड नंबर का इसतमल करेगी, यानी कि यूज़र्स को अपने डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी नहीं ले जानी होगी।

बीएसएनएल का वाईफाई हॉटस्पॉट ज़ोन

बीएसएनएल का वाईफाई हॉटस्पॉट ज़ोन

कंपनी आने वाले कुछ समय में मैसूर ज़ू के बाद मैसूर पैलेस के आस-पास वाईफाई हॉटस्पॉट इंस्टॉल कर देगी। जिससे यूज़र्स को फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL to Introduce Free Lifetime Voice Calls in 2017 hindi news. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X