BSNL के इस लॉन्ग टर्म प्लान के आगे Jio का यह प्लान है फैल, मिलता है डेली 3GB डेटा

|

BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड वास्तव में किफायती प्लान्स और बड़े बेनिफिट प्रदान करता है। और यही काम रिलायंस जियो भी करता है। लेकिन कुछ प्लानों में बीएसएनएल Jio को मात दे रहा है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसमें BSNL जो रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। और उसमें बहुत ज्यादा डेटा मिल रहा है। तो आइए इस ओर नजर डालते हैं।

BSNL के इस लॉन्ग टर्म प्लान के आगे Jio का यह प्लान है फैल, मिलता है डेली 3GB डेटा

BSNL का यह प्रीपेड प्लान Reliance Jio से कई गुना बेहतर है

बीएसएनएल और जियो दोनों ही यूजर्स को लॉन्ग टर्म 3GB डेली डेटा प्लान ऑफर करते हैं। BSNL अपना प्लान 2,399 रुपये में पेश करता है, जबकि Jio 3,499 रुपये में अपना प्लान पेश करता है। दोनों प्लान्स के बीच का अंतर सिर्फ कीमत में ही नहीं बल्कि बेनिफिट्स में भी है।

Jio vs Airtel vs Vi: जानें कौन दे रहा है 600 रुपए के अंदर सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्सJio vs Airtel vs Vi: जानें कौन दे रहा है 600 रुपए के अंदर सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Jio का 3,499 रुपये का प्लान 365 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्लान के साथ कुल 1095GB डेटा मिलता है। यूजर्स को कोई बड़ा ओवर-द-टॉप (ओटीटी) बेनिफिट नहीं दिया गया है, लेकिन केवल Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया गया है जिसमें JioCinema, JioTV, JioSecurity, JioNews और JioCloud शामिल हैं।

Airtel, Jio, Vi और BSNL के वो प्रीपेड प्लान्स जो आते हैं 500 रुपए के अंदरAirtel, Jio, Vi और BSNL के वो प्रीपेड प्लान्स जो आते हैं 500 रुपए के अंदर

दूसरी ओर, बीएसएनएल 425 दिनों के लिए अपना 2,399 रुपये का प्लान पेश करता है, जो कि जियो के लॉन्ग टर्म 3GB डेली डेटा प्लान के साथ यूजर्स को मिलने वाले डेटा से 60 दिन अधिक है। इसका मतलब यह भी है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को अधिक डेटा मिलता है, और कुल मिलाकर 1,275GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें यूजर्स को Eros Now का भी फ्री OTT बेनिफिट मिलता है। BSNL यूजर्स को कॉलर ट्यून बदलने का ऑप्शन भी दे रही है।

जानें क्यों बेहतर है वोडाफोन आइडिया का 399 रुपए का प्लान Jio और Airtel से?जानें क्यों बेहतर है वोडाफोन आइडिया का 399 रुपए का प्लान Jio और Airtel से?

इस प्रकार आप खुद भी देख सकते हैं कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि (BSNL) अपने यूजर्स को भरपूर डेटा दे रहा है और यह प्लान रिलायंस जियो के 3499 रुपये के प्लान से कई गुना बेहतर है। साथ ही BSNL के प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी भी मिलती है। लेकिन वर्तमान में जियो के पास मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है और बीएसएनएल चौथे स्थान पर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL vs Reliance Jio Long Term Data Plan Comparison, read full details here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X