BSNL के किस प्लान में मिलता है सबसे ज्यादा बैनेफिट, यहां जानें

|

टेलीकॉम इंडस्ट्री की प्रायवेट कंपनियों के बीच डेटा वॉर जारी है। अब इस टैरिफ प्लान कॉम्पिटीशन में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी शामिल हो गई है।

बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सभी प्राइस कैटेगिरी में टैरिफ प्लान पेश किए हैं, जो 187 रुपए से 999 रुपए तक में मौजूद हैं।

कंपनी के कुछ प्लान वाकई बेस्ट बैनेफिट्स ऑफर करते हैं। बीएसएनएल के अनलिमिटेड डेटा प्लान से लेकर वीकली और मंथली प्लान भी जारी हैं।

BSNL के हर प्लान के बारे में यहां ले जानकारी

अगर आप बीएसएनएल के कस्टमर हैं, या बीएसएनएल के टैरिफ प्लान के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बीएसएनएल के सभी टैरिफ प्लान के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

बीएसएनएल का 187 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 187 रुपए का टैरिफ प्लान-

ये कंपनी के बेसिक प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस टाइम पीरियड में यूजर को कुल 28 जीबी डेटा यानी हर रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं।

बीएसएनएल का 349 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 349 रुपए का टैरिफ प्लान-

कंपनी ने इस प्लान को हैप्पी प्लान ऑफर के नाम से भी पेश किया था। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की है। यूजर को कुल 54 जीबी डेटा (हर रोज 1 जीबी डेटा) मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं।

How to Hide Posts from Certain Friends on Facebook - GIZBOT HINDI
बीएसएनएल का 485 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 485 रुपए का टैरिफ प्लान-

इस प्लान का वैलिडिटी पीरियड 91 दिनों का है। इसमें यूजर को हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं।

बीएसएनएल का 666 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 666 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल के इस टैरिफ प्लान की वैलिडिटी का समय 129 दिन है। इस पीरियड में यूजर को हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं।

बीएसएनएल का 999 रुपए का टैरिफ प्लान-

बीएसएनएल का 999 रुपए का टैरिफ प्लान-

अगर आप लॉन्ग टर्म टैरिफ प्लान इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है। इस प्लान की वैलिडिटी 181 दिनों की है। इसमें यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा और कुल 181 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ke 187 rupees se 999 rupees tak sabhi tariff plan ki jankari.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X