BSNL Recharge Plan :107 रु में मिलेगा Unlimited Internet और Voice Calling का मजा

|

हमेशा की तरह इस बार भी BSNL एक नया प्लान लेकर आया है जिसमे यूजर्स को आकर्षित करने के लिए को कई सारी सुविधाएं और लाभ मिल रहे है जो शायद ही किसी और कंपनी के रिचार्ज में मिलती है। इस प्लान को BSNL ने 107 प्रीपेड प्लान का नाम दिया गया है। बिना किसी देरी के आइए आपको बताते है कि इस प्लान में क्या खास है जो इसे अन्य कंपनी के रिचार्ज से अलग बनाता है।

BSNL मात्र 6 रुपए में दे रहा है डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio और Airtel है इसके आगे फेलBSNL मात्र 6 रुपए में दे रहा है डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio और Airtel है इसके आगे फेल

BSNL Recharge Plan :107 रु में मिलेगा Unlimited Internet और Voice Calling का मजा

Airtel vs BSNL vs Vi: जानिए ज्यादा बेनिफ़िट के साथ कौन दे रहा है 399 रुपए का प्रीपेड प्लानAirtel vs BSNL vs Vi: जानिए ज्यादा बेनिफ़िट के साथ कौन दे रहा है 399 रुपए का प्रीपेड प्लान

BSNL 107 प्रीपेड प्लान के लाभ और सुविधाएं

BSNL 107 प्रीपेड प्लान लेने के बाद आप इसमें मिलने वाली सुविधाओं का 24 दिनों तक लाभ उठा सकते है। यानी इस प्लान की अवधि 24 दिनों की है। आप मुंबई और दिल्ली में MTNL Network पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते है। याद रखें, आपको एक दिन में 250 मिनट मिलते है। इसके खत्म होने के बाद आपसे बेस प्लान टैरिफ के आधार पर शुल्क लिया जाएगा।

Jio का यह 395 रुपये का प्लान आता है पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ, मिलते हैं ये बेनिफिट्सJio का यह 395 रुपये का प्लान आता है पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ, मिलते हैं ये बेनिफिट्स

BSNL के इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें आपको रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से 107 रुपये के रिचार्ज पर कुल 24 जीबी डेटा दिया जाएगा। MTNL दिल्ली और मुंबई के लिए रोज 100 SMSदिए जाएंगे। BSNL का यह प्लान सबसे ज्यादा सेल होने वाले प्लान्स में से एक है।

Airtel Vs Vodafone Idea: जानिए 365 दिनों के लिए कौन दे रहा है बेस्ट प्रीपेड प्लानAirtel Vs Vodafone Idea: जानिए 365 दिनों के लिए कौन दे रहा है बेस्ट प्रीपेड प्लान

BSNL 197 प्रीपेड प्लान-

इसके साथ ही BSNLके 197 प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें दिल्ली और मुंबई MTNL कॉलिंग भी मिलती है। साथ ही इस प्लान को खरीदने पर आपको 2GB/दिन डेटा मिलता है। इसके खत्म होने के बाद डेटा स्पीड 80 KBPS तक कम हो जाएगी। इसके साथ ही इसमें 100 SMS/दिन भी मिलते है। वैधता की बात करे तो 18 दिनों तक के लिए इसका लाभ उठाया जा सकता है।

Airtel यूजर्स को झटका, अब इन पॉपुलर प्लान्स में नहीं मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शनAirtel यूजर्स को झटका, अब इन पॉपुलर प्लान्स में नहीं मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन

 
Best Mobiles in India

English summary
As always, this time too BSNL has come up with a new plan, in which to attract the users, it is getting many facilities and benefits, which are hardly available in the recharge of any other company. This plan has been named BSNL 107 prepaid plan. Without any delay, let us tell you what is special in this plan which makes it different from other company's recharge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X