Republic Day Offer: BSNL के इस प्लान में 436 दिन तक रोज मिलेगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

|

कल 26 जनवरी 2020 है। भारत में कल गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। भारत कल 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर बीएसनएल कंपनी ने अपने यूज़र्स को एक नया ऑफर देने की पेशकश की है। दरअसल, बीएसएनएल कंपनी ने अपने एक प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है। यह बीएसएनएल का एक लॉन्ग टर्म प्लान है, जो 1,999 रुपए का है और इस प्लान की वैधता को 71 दिनों तक बढ़ा दिया गया है। यानि बीएसएनएल के यूज़र्स अब इस प्लान का फायदा 71 एक्स्ट्रा दिनों तक उठा पाएंगे।

Republic Day Offer: BSNL के इस प्लान में 436 दिन तक रोज मिलेगा 3GB डेटा

इमेज क्रेडिट:- bmobile.in

1,999 रुपए का प्लान

इस प्लान की पुरानी वैधता की बात करें तो वो 365 दिनों की थी लेकिन अब अगर इसमें 71 दिनों को जोड़ दिया जाए तो यूज़र्स को कुल 436 दिनों की हो गई है। इसका मतलब बीएसएनएल का 1,999 रुपए के प्लान में यूज़र्स 436 दिनों तक इस प्लान की तमाम सुविधाएं मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले फायदों पर गौर करें तो इसमें कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें:- OPPO F15 सारे बजट सेगमेंट को पछाड़ देगा ये दमदार स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OPPO F15 सारे बजट सेगमेंट को पछाड़ देगा ये दमदार स्मार्टफोन

हालांकि आपको एक बात बता दें कि अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच में रिचार्ज कराना पड़ेगा। इस ऑफर की शुरुआत कल यानि 26 जनवरी 2020 से हो रही है। कल ये 15 जनवरी 2020 के बीच में अगर आप बीएसएनएल का 1,999 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज कराएंगे तो आपको 436 दिनों तक इस प्लान की सभी सुविधाएं मिलेगी। अगर आप 15 फरवरी के बाद इस प्लान को रिचार्ज करेंगे तो आपको फिर सिर्फ 365 दिनों की ही वैधता के साथ प्लान मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- BSNl का नया 96 रुपए का प्लान, जानिए इसे खरीदने पर फायदा होगा या नुकसान...!यह भी पढ़ें:- BSNl का नया 96 रुपए का प्लान, जानिए इसे खरीदने पर फायदा होगा या नुकसान...!

इस प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स पर गौर करें तो इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसमें 3 जीबी इंटरनेट डेटा रोज हाई स्पीड के साथ मिलता है। हालांकि इस प्लान को जून 2018 में लॉन्च किया गया था, उस वक्त इस प्लान में सिर्फ 2 जीबी डेटा ही प्रतिदिन दिया जाता था लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 3 जीबी डेटा प्रतिदिन कर दिया गया था। इस प्लान के साथ रोज 100 SMS और लोकल, एसटीडी कॉल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड सुविधा के साथ मिलती है।

इसके इस प्लान के साथ यूज़र्स को बीएसएनएल कंपनी तरफ से PRBT यानि कि रिंग बैक टोन की फैसिलिटी भी मिलती है। इसमें यूज़र्स अपनी पसंद का कोई भी गाना चुनकर उसे अपना रिंगटोन बना सकते हैं। इस रिंगटोन या हेलो ट्यून की वैधता अनलिमिटेड है। इसमें कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और आप जब चाहें, जितना चाहें गाने बदलकर रिंग टोन लगा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tomorrow is 26 January 2020. Republic Day will be celebrated tomorrow in India. India is going to celebrate 71st Republic Day tomorrow. On this occasion, BSNL company has offered a new offer to its users. Actually, the BSNL company has extended the validity of one of its plans. It is a long term plan of BSNL, which is Rs 1,999 and the validity of this plan has been extended by 71 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X