अपग्रेड हुए ये दो टैरिफ प्लान, अब मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

|

टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ प्लान रिवाइज ट्रेंड जारी है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा कस्टमर्स को हो रहा है। कंपनियां हर रोज अपने टैरिफ प्लान रिवाइज कर पहले से ज्यादा बैनेफिट्स दे रही हैं। इसी क्रम में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने 399 रुपए और 499 रुपए के स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है।

 

ये दोनों प्लान कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए हैं, जिन्हें अपग्रेड करते हुए कंपनी अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रही है। आइए जानते हैं अपग्रेड के बाद क्या कुछ खास है इन दोनों प्लान में।

अपग्रेड हुए ये दो टैरिफ प्लान, अब मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

333 रुपए का सुपर टैरिफ वाउचर-

333 रुपए का सुपर टैरिफ वाउचर-

ये प्लान 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी, हालांकि वो सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर ही होगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3जीबी 3जी डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट ओवर होने के बाद ये प्लान 333 डेटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी। बता दें कि इससे पहले ये प्लान सिर्फ डेटा बैनेफिट्स के साथ ही आता था।

444 रुपए का सुपर टैरिफ वाउचर-
 

444 रुपए का सुपर टैरिफ वाउचर-

बीएसएनएल का ये प्लान बीएसएनएल चौका प्लान के नाम से भी पॉपुलर है। ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। रिवाइज के बाद कंपनी इस प्लान में भी बीएसएनल नेटवर्क पर अनलमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 4जीबी डेटा 3जी स्पीड पर मिलता है। 3जीबी डेटा की लिमिट क्रोस होने के बाद यूजर्स को 80 Kbps की स्पीड मिलेगी।

448 रुपए का टैरिफ प्लान-

448 रुपए का टैरिफ प्लान-

इन दोनों प्लान के अलावा बीएसएनएल ने 448 रुपए का प्लान भी रिवाइज किया है। ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि पिछले दो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग रोमिंग कॉल पर है या नहीं कंपनी ने ये साफ नहीं किया है, लेकिन ये प्लान रोमिंग में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1जीबी डेटा 3जी नेटवर्क स्पीड पर मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं, जो पिछले दोनों प्लान्स में नहीं है। केरल सर्किल में ये प्लान 446 रुपए में उपलब्ध है।

बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान-

बीएसएनएल पोस्टपेड प्लान-

बीएसएनएल ने 399 रुपए का पोस्टपेड प्लान सोमवार को लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 30GB डेटा 3जी नेटवर्क स्पीड पर मिलेगा। हालांकि बाकी कंपनियों के प्लान की तरह ये प्लान एसएमएस बैनेफिट्स के साथ नहीं आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL ne apne 333 aur 444 RS ke plan ko upgrade kiya hai. iske alawa company ne 399 rs ka postpaid plan launch kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X