Airtel के 399 वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव, अब होगा ज्यादा फायदा

|

सभी टेलिकॉम कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए हर सफल प्रयास कर रही है। उसी तरह जानी-मानी भारतीय एयरटेल कंपनी ने अपने प्लान में कई नए प्लान को शामिल किया है। भारती एयरटेल ने आखिरकार 399 एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल अब अपने 399 माइप्लान इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर्स को 20 जीबी डेटा दे रही है।

 
Airtel के 399 वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव, अब होगा ज्यादा फायदा

वोडाफोन के साथ बाकी कंपनियों को टक्कर

बता दें कि यूजर्स इस प्लान का फायदा एक साल तक उठा सकेंगे। भारतीय एयरटेल ने इस प्लान को लॉन्च करके वोडाफोन इंडिया के 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान सीधी टक्कर दी है। वोडाफोन अपने इस रेड प्लान में यूजर्स को हर महीने 40 जीबी डेटा उपलब्ध कराता है। एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान से Reliance Jio पर भी असर दिख सकता है। एयरटेल के प्लान को Reliance Jio का 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान टक्कर देगा जिसमें यूजर्स को 25 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

 

एयरटेल और वोडाफोन दोनो ही अपने इस पोस्टपेड प्लान से यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। दोनों कंपनियों ने अपने प्लान का प्रमोशन करने के लिए यूजर्स को तोहफे भी दिए हैं। बता दें, वोडाफोन अपने प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जबकि एयरटेल में सब्सक्राइबर अमेजन प्राइम के साथ-साथ विंक म्यूज़िक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एयरटेल के नए प्लान के फायदे

एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डेटा दिया जाएगा। अभी इस पैक में इस्तेमाल के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर को हर महीने 20 जीबी डेटा दिया जाता है जिसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा है। नए पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ हर दिन फ्री 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

सब्सक्राइबर चाहें तो एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को चुन सकते हैं। हालांकि एयरटेल की वेबसाइट पर डेटा के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि 20 जीबी डेटा नए यूजर्स और प्रीपेड से पोस्टपेड चुनने वाले एयरटेल सब्सक्राइबर को ही दिया जाएगा। बता दें कि प्लान में 20 जीबी हर महीने दिेया जाएगा। इस तरह से पूरे साल में यूजर्स कुल 240 जीबी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel has finally made changes to 399 entry level postpaid plans. Airtel is now giving 20 GB of data to users with its 399 MyPlan Infinity Postpaid plan. Currently, 20 GB of data is provided to Airtel subscribers every month for use in this pack, which also facilitates data rollover of up to 200 GB.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X