जियो को ऐसे पटखनी देंगे एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन

रिलायंस जियो और जियो के प्लान से निपटने के लिए हर कंपनी नए प्लान के साथ आ रही है। अब एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन एक अन्य नए प्लान पेश करने की तैयारी में हैं।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों को एक जोर का झटका लगा है। जियो के वेलकम ऑफर के आगे तो किसी का कोई भी प्लान नहीं टिक पा रहा है। हालांकि अन्य कंपनियों ने भी अब एक से एक आकर्षक टैरिफ अपने यूज़र्स के लिए पेश कर दिए हैं। यह सब जियो के सस्ते और फ्री प्लान्स के कारण हुआ है। देश का टेलिकॉम मार्केट इस समय सबसे एक्टिव लगता है, हर दिन नए प्लान पेश होते हैं।

 

एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया, सबसे कम है जियो 4जी इंटरनेट की स्पीडएयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया, सबसे कम है जियो 4जी इंटरनेट की स्पीड

जियो को ऐसे पटखनी देंगे एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन

वोडाफोन हो, एयरटेल हो या फिर आईडिया या अन्य कोई टेलिकॉम कंपनी सभी ने काफी शानदार ऑफर्स लॉन्च किए हैं। टेलिकॉम की इस दौड़ में आगे रहने के लिए सभी अपने यूज़र्स को लुभाने की कोशिशों में लगा हुआ है।

जियो यूज़र्स के लिए कंपनी उठाएगी बड़ा कदम, अब नहीं होगी कोई परेशानीजियो यूज़र्स के लिए कंपनी उठाएगी बड़ा कदम, अब नहीं होगी कोई परेशानी

लेकिन जियो को टक्कर देने के लिए इतना ही काफी नहीं है इसीलिए अब वोडाफ़ोन, एयरटेल और आईडिया VoLTE सेवा पेश करने की तैयारी में हैं।

रिलायंस जियो की VoLTE सेवा

रिलायंस जियो की VoLTE सेवा

रिलायंस जियो के लॉन्च के समय से ही कंपनी के लिए जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट रहा है वो है VoLTE सेवा। जियो ने पहले ही VoLTE सपोर्ट और फ्री वॉयस कॉल्स के साथ पैन-इंडिया 4जी LTE सेवा लॉन्च कर दी है।

एयरटेल भी उसी राह पर

एयरटेल भी उसी राह पर

भारती एयरटेल इस समय जियो को सबसे तगड़ा कम्पटीशन दे रही है। अन्य ऑपरेटर्स के मामले में एयरटेल काफी आगे है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल ने अभी एक 402 करोड़ का पैन-इंडिया डील नोकिया के साथ फिक्स किया है।

वोडाफोन की स्ट्रेटेजी
 

वोडाफोन की स्ट्रेटेजी

वोडाफोन से भी उम्मीद की जा रही है कि वह आने वाले कुछ महीनों में VoLTE सेवा पेश करेगा। फिलहाल कंपनी नोकिया के आईएमएस सलूशन के साथ पार्टनरशिप कर रहा है, जिससे जियो को पछाड़ सके।

आईडिया भी नहीं है पीछे

आईडिया भी नहीं है पीछे

एक ओर जहां वोडाफोन और एयरटेल ने अपनी कमाने संभाल ली हैं वहीँ आईडिया भी कुछ पीछे नहीं है। वह भी एरिकसन और नोकिया से संपर्क में है।

VoLTE स्मार्टफोन की सेल में इजाफ़ा

VoLTE स्मार्टफोन की सेल में इजाफ़ा

हाल ही में आई काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 के थर्ड क्वार्टर में VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन की बिक्री में 70 प्रतिशत इजाफ़ा हुआ है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's How Airtel, Vodafone, Idea Are Planning to Take On Reliance Jio. All you need to know in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X