जल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटा

बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए कई शानदार ऑफर्स पेश किए हैं, जिसमें 1जीबी का डाटा 56 रुपए में मिल रहा है।

By Agrahi
|

बीएसएनएल भी उन टेलिकॉम कपनियों में से एक है जो रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए डाटा वॉर में शामिल है। बीएसएनएल ने ऐसे कई आकर्षक प्लान पेश किए हैं जो लोगों को बेहद पसंद आए हैं। रिलायंस जियो के बाद मार्केट में बीएसएनएल के प्लान्स ने ही सबसे ज्यादा खलबली मचाई थी। अब खबर है कि बीएसएनएल ने एक अन्य प्लान पेश कर दिया है।

149 रुपए में यह कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट डाटा149 रुपए में यह कंपनी दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट डाटा

जल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटा

रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के इस नए प्लान में कंपनी यूज़र्स को 1 साल इंटरनेट डाटा दे रही है। इस प्लान की कीमत 4,498 रुपए है और इसमें 80जीबी 3जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही कंपनी 4,000 रुपए में 60जीबी डाटा देगी, जबकि 36 जीबी डाटा की कीमत 2,800 रुपए है। वहीँ 1,500 रुपए में 18जीबी डाटा उपलब्ध होगा। यह सभी ऑफर एक साल की वैलिडिटी के साथ आएंगे।

अब यूट्यूब जैसे काम करेगा आपका व्हाट्सएप, बीटा वर्जन पर आया फीचरअब यूट्यूब जैसे काम करेगा आपका व्हाट्सएप, बीटा वर्जन पर आया फीचर

जल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटा

इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का यह ऑफर केवल 30 नवंबर तक के लिए सिमित है। इसके बाद कंपनी ने इन प्लान और उनके शुल्क में बदलाव हो सकते हैं। तो जो भी यूज़र्स इस ऑफर को लेना चाहते हैं वो 30 नवंबर से पहले इसे ले सकते हैं।

एयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्रीएयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्री

जल्दी करें! केवल 30 नवंबर तक मिलेगा 56 रुपए में 1जीबी डाटा

बता दें कि आईडीई सेलुलर भी समान तरह का ऑफर 5,500 रुपए में उपलब्ध करा रही है। जिसमें यूज़र्स को समान डाटा एक साल के लिए मिलता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Hurry Up! BSNL Offers 1GB 3G Data at Just Rs. 56 Until November 30 Hindi News.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X