अब दिल्‍ली वालों को आईडिया पड़ेगा महंगा

|

दिल्ली-एनसीआर में आइडिया के प्रीपेड ग्राहकों को अब डेटा के इस्तेमाल पर ज्यादा खर्च करना होगा। कंपनी ने 3 जून से प्रीपेड डाटा दरों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। मार्च में 1.1 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद आइडिया दरों में बढ़ोतरी करने वाली पहली ऑपरेटर है।

अब दिल्‍ली वालों को आईडिया पड़ेगा महंगा

पढ़ें: अमेरिका में साइबर हमला, चीनी हैकरों पर शक की सुई

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने कुछेक 2जी प्लान पर दरों में 100 फीसदी का इजाफा किया है। वहीं 3जी डेटा प्लान पर दरें करीब 33 फीसदी बढ़ाई गई हैं। उद्योग सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की योजना है कि जल्द ही 5 या 6 और सर्किलों में डेटा दरों में बढ़ोतरी की योजना है।

अब दिल्‍ली वालों को आईडिया पड़ेगा महंगा

पढ़ें: अमीरों के भी पसीने छूट जाएंगे इन गैजेट्स को खरीदने में

इस बारे में कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की। कंपनी के प्रवक्ता से पूछे गए सवालों का जवाब भी नहीं मिला। मार्च में स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद डेटा दरों में बढ़ोतरी करने वाली आइडिया पहली टेलिकॉम ऑपरेटर है। आइडिया नौ सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम हासिल करने में कामयाब रही थी।

दिल्ली और एनसीआर में आइडिया के प्रीपेड ग्राहकों को अब डाटा के इस्तेमाल पर अधिक खर्च करना होगा। कंपनी ने तीन जून से प्रीपेड डाटा दरों में 100 प्रतिशत की बढोतरी कर दी है।

मार्च में 1.1 लाख करोड रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद दरों में बढोतरी करने वाली आइडिया पहली आपरेटर है। देश की तीसरी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी ने कुछ 2जी प्लान पर दरों में 100 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं 3जी डाटा प्लान पर दरें करीब 33 फीसद बढायी गयी हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Idea Cellular has hiked mobile data rates by up to 100% for pre-paid customers in the NCR region, becoming the first telecom operator to raise the tariff after Rs 1.1 lakh crore spectrum auction in March.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X