ये कंपनियां दे रही हैं 100% से ज्यादा कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा

By Neha
|

टेलिकॉम कंपनियां इस समय अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए हर रोज नए प्लान पेश कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियां पुराने प्लान को रिवाइज कर पहले से ज्यादा किफायती बना रही है। अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को पहले से ज्यादा फायदा पहुंचान के लिए 100 परसेंट से भी ज्यादा कैशबैक देने का ऐलान किया है।

उपभोक्ताओं को 100 परसेंट से भी ज्यादा कैशबैक ऑफर करने वाली कंपनियों में टॉप पर है रिलायंस जियो और आइडिया सेल्युलर। दोनों ही कंपनियां अपने शानदार ऑफर से एक दूसरे को टक्कर देती आई हैं। अब दोनों कंपनियों ने एक साथ कैशबैक ऑफर किया है। आइए इन दोनों ऑफर के बारे में डिटेल से जानते हैं।

ये कंपनियां दे रही हैं 100% से ज्यादा कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा

जियो कैशबैक ऑफर-

जियो कैशबैक ऑफर-

रिलायंस जियो ने ये ऑफर प्राइम यूजर्स के लिए पेश किया है। कंपनी इस ऑफर में 100 परसेंट से ज्यादा कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 398 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। जियो ने इस ऑफर में 700 रुपए के कैशबैक दे रही है। कंपनी इको डिवाइड कर दिया है। इसमें यूज़र्स को 400 रुपए का कैशबैक वाउचर मिलेगा और 300 रुपए कुछ सिलेक्टेड डिजिटल वॉलेट पर मिलेंगे। ये ऑफर 398 से लेकर 700 रुपए तक के रिचार्ज पर वैलिड है। बता दें कि ये ऑफर लाइव हो चुका है और 31 जनवरी तक वैलिड है।

How to set a caller tone in your JIO Number for free (HINDI)
जियो कैशबैक ऑफर-

जियो कैशबैक ऑफर-

रिलायंस जियो ने ये ऑफर प्राइम यूजर्स के लिए पेश किया है। कंपनी इस ऑफर में 100 परसेंट से ज्यादा कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 398 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। जियो ने इस ऑफर में 700 रुपए के कैशबैक दे रही है। कंपनी इको डिवाइड कर दिया है। इसमें यूज़र्स को 400 रुपए का कैशबैक वाउचर मिलेगा और 300 रुपए कुछ सिलेक्टेड डिजिटल वॉलेट पर मिलेंगे। ये ऑफर 398 से लेकर 700 रुपए तक के रिचार्ज पर वैलिड है। बता दें कि ये ऑफर लाइव हो चुका है और 31 जनवरी तक वैलिड है।

कैशबैक का फायदा-

कैशबैक का फायदा-

400 रुपए का कैशबैक 50 रुपए के 8 वाउचर में मिलेगा। इन्हें 300 रुपए या उससे अधिक के रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि एक रिचार्ज पर एक ही वाउचर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा जिस प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराया जाएगा, वहां से भी ऑफर या डिस्काउंट मिलेगा।

कहां कराना होगा रिचार्ज-

कहां कराना होगा रिचार्ज-

जियो के इस कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर को माय जियो ऐप या जियो डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो डॉट कॉम से ही रिचार्ज कराना होगा। इसके अलावा जियो के पार्टनर रिटेल स्टोर्स, जियोमनी, पेटीएम, अमेजन पे, फोनपे, मोबिक्विक, एक्सिस पे और फ्रीचार्ज से रिचार्ज करा सकते हैं। यह कैशबैक ऑफर पीरियड के दौरान एक जियो नंबर पर 5 रिचार्ज तक वैलिड होगा।

कैशबैक का फायदा-

कैशबैक का फायदा-

बता दें कि आइडिया के मैजिक कैशबैक ऑफर का फायदा यूजर्स रिचार्ज कराने के लिए उठा सकते हैं। हालांकि एक रिचार्ज में सिर्फ एक वाउचर का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा जिस प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराया जाएगा, वहां से भी ऑफर या डिस्काउंट मिलेगा।

आइडिया कैशबैक ऑफर-

आइडिया कैशबैक ऑफर-

आइडिया सेल्युलर टेलीकॉम कंपनी अपने रिलायंस जियो से टक्कर के लिए 'मैजिक कैशबैक ऑफर' पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर को कम से कम 398 या इससे ज्यादा के अनलिमिटेड रिचार्ज कराने होंगे। इन रिचार्ज पर यूजर्स को 3,300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक 400 रुपए वाउचर के रूप में, 200 रुपए वॉलेट कैशबैक आइडिया वेबसाइट या माय आइडिया ऐप से रिचार्ज करने पर और 2700 रुपए के ई-कॉमर्स शॉपिंग कूपन मिलेंगे। 400 रुपए के वाउचर 50-50 रुपए की कीमत में 8 बार मिलेंगे। इस तरह यूजर तक कुल 3,300 रुपए तक का कैशबैक पहुंच जाएगा। इस ऑफर का फायदा यूजर्स सिर्फ 10 फरवरी 2018 तक उठा सकते हैं।

कहां करना होगा रिचार्ज-

कहां करना होगा रिचार्ज-

200 रुपए का कैशबैक वॉलेट में मिलेगा। इसके लिए आइडिया ने डिजिटल वॉलेट एप पेटीएम और मोबिक्विक से साझेदारी की है। वॉलेट में 200 रुपए कैशबैक यूजर को एक बार में ही मिल जाएगा। 2700 रुपए का शॉपिंग कूपन का इस्तेमाल यूजर्स चुंबक, क्रोमा, Ebay, Pepperfry, पीटर इंग्लैंड जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
आइडिया सेल्युलर और रिलायंस जियो टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को पहले से ज्यादा फायदा पहुंचान के लिए 100 परसेंट से भी ज्यादा कैशबैक देने का ऐलान किया है। इसमें यूजर को रिचार्ज से ज्यादा कीमत का कैशबैक मिलेगा।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X