Jio के एड-ऑन प्लान में अब मिलेगा ज्यादा इंटरनेट डेटा और एक्सट्रा कॉलिंग मिनट

|

जियो कंपनी के यूज़र्स के लिए एक नई और अच्छी ख़बर है। जियो कंपनी अपने टॉप-अप और एड-ऑन प्लान में कुछ नई तरह की सुविधाएं देनी शुरू की है। इस लिस्ट में जियो कंपनी के कुछ ऐसे प्लान है, जो यूज़र्स के वर्तमान प्लान में ही जोड़ा जाता है।

Jio के एड-ऑन प्लान में अब मिलेगा ज्यादा इंटरनेट डेटा और एक्सट्रा कॉलिंग मिनट

ऐसा कई बार होता है, जब हम अपने रेगुलर प्लान में मिले रोज इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद हम कुछ रुपए का अतिरिक्त रिचार्ज कराते हैं ताकि कुछ इंटरनेट डेटा को हमारे मौजूदा प्लान में जोड़ दिया जाता है। आपतो बता दें कि इसकी वैधता रात के 12 बजे तक होता है।

यह भी पढ़ें:- Jio पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप पड़ने की संभावना, पढ़िए और जानिए कैसे...!यह भी पढ़ें:- Jio पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप पड़ने की संभावना, पढ़िए और जानिए कैसे...!

इस लिस्ट में मुख्य तौर पर 4 प्लान होते हैं। इसमें 11 रुपए, 21 रुपए, 51 रुपए, 101 रुपए के प्लान हैं। इन प्लान्स में पहले सिर्फ इंटरनेट डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान में जियो से नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए भी कुछ एफयूपी लिमिट भी दिए जाएंगे और इंटरनेट डेटा को भी बढ़ाया गया है।

11 रुपए का प्लान

इस प्लान की वैधता भी मौजूदा प्लान में जोड़ी जाती है। इस प्लान में पहले सिर्फ 400 एमबी इंटरनेट डेटा को मौजूदा प्लान में जोड़ा जाता था। अब इसमें बदलााव किया गया है। अब यूज़र्स को इस प्लान में 800 एमबी इंटरनेट डेटा के साथ जियो से नॉन जियो पर कॉल करने के लिए भी 75 मिनट दिए जाते हैं।

21 रुपए का प्लान

इस प्लान के बारे में बात करें तो पहले इस प्लान में यूज़र्स को सिर्फ 1 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान में यूज़र्स के मौजूदा प्लान में 2 जीबी इंटरनेट डेटा और जियो से नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 200 मिनट दिए जाएंगे।

51 रुपए का प्लान

इस प्लान में भी बदलाव किया गया है। जियो के इस टॉप-अप और एड-ऑन प्लान में अब यूज़र्स को 6 जीबी इंटरनेट डेटा और जियो से नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट दिए जाएंगे।

101 रुपए का प्लान

अब यूज़र्स को जियो के इस टॉप-अप और एड-ऑन प्लान में अब यूज़र्स को 12 जीबी इंटरनेट डेटा और जियो से नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट दिए जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio is a new and good news for the users of the company. Jio company has started offering some new features in its top-up and add-on plans. In this list, there are some plans of Jio company, which are added to the current plan of the users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X