Jio, Airtel और Vodafone Idea के 250 रुपए के अंदर आने वाले प्रीपेड प्लान्स

|

भारत में चारों टेलीकॉम जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल कई पॉकेट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान दे रहे हैं। ये किफायती प्लान 250 रुपये से कम में भी उपलब्ध हैं, जहां यूजर्स को बेहतरीन डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई सारे बेनीफिट्स मिलते हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) के कौनसे ऐसे प्लान है जो 250 रुपए के अंदर मिलते हैं।

Jio, Airtel और Vodafone Idea के 250 रुपए के अंदर आने वाले प्रीपेड प्लान्स

Jio, Airtel और Vodafone Idea के बेस्ट प्रीपेड प्लान जो 250 रुपये के अंदर आते है

जियो- Reliance Jio का प्लान 249 रुपये में आता है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है, इसका मतलब यह है कि यूजर्स को कुल 56GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली के 100 SMS और Jio ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस मिलता है।

एयरटेल- वहीं Airtel के 249 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Wynk म्यूजिक, Airtel XStream और शॉ एकेडमी के फ्री कोर्स जैसे बेनीफिट्स मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया - अगर वीआई की बात करें, तो Vodafone Idea के 249 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, वीकेंड रोलओवर सुविधा और 28 दिनों के लिए वीआई मूवीज़ और टीवी के लिए फ्री मेम्बरशिप मिलती है।

बीएसएनएल - इसी तरह, BSNL भी अपने यूजर्स को 250 रुपये के अंदर एक डेटा वाउचर ऑफर करता है जिसकी कीमत 198 रुपये है और इसमें प्रति दिन 2GB डेटा और लोकधुन कटेंट का 60 दिनों के लिए एक्सेस मिलता है।

इस प्रकार ये सभी टेलिकॉम कंपनियाँ अपने यूजर्स को 250 रुपए के अंदर कई बेनीफिट्स के साथ प्रीपेड प्लान्स दे रहे है। साथ ही कई और भी प्लान्स है जिसकी ज्यादा कीमत होती है। अगर आप उन सभी प्रीपेड प्लान्स के बारे में पढ़ना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
All four telecom operators Jio, Airtel, and Vodafone Idea (Vi) are providing several prepaid plans at pocket-friendly plans. These affordable plans are available under Rs 250, where users get benefits like data, messages, and unlimited calling.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X