BSNL का 19 रुपये वाला Plan, Unlimited Benefits सुनकर Jio-Airtel को जाएगे भूल

|

Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea अपने यूजर्स के लिए कई किफायती Plan पेश करते रहते हैं. जिसके चलते ये प्लान्स कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए पॉपुलर हैं. बता दें कि पिछले साल तीनों कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स भी महंगे हो गए हैं. ऐसे में BSNL को फायदा हुआ. उन्होंने कई कम कीमत वाले प्लान्स निकाले हैं. कई यूजर्स sim को active रखने के लिए कम तकीमत वाले प्लान्सज खोजते रहते हैं. ऐसे में BSNL ने कम कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है.

 
BSNL का 19 रुपये वाला Plan, Unlimited Benefits के साथ बहुत कुछ...

BSNL 19 Prepaid Plan

BSNL 19 Prepaid Plan की खास बात यह है कि पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. रिचार्ज कराने के बाद कॉल रेट घटकर 20 पैसा हो जाती है. इस प्लान को लेने के बाद आपको कोई और रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है. पूरे महीने आप टेंशन फ्री होकर कॉल अटेंड कर सकते हैं.

 

BSNL 75 Prepaid Plan

BSNL का यह प्लान काफी पॉपुलर है, यह सबसे ज्यादा बिकता है. इस प्लान में पूरे महीने के लिए 200 मिनट मिलते हैं. आप local and national calling कर सकते हैं. यही नहीं प्लान के साथ 2GB डेटा भी मिलता है. कॉलिंग और डेटा के लिए यह प्लान बेस्ट साबित होता है. लेकिन इस प्लान के साथ SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.

BSNL का 19 रुपये वाला Plan, Unlimited Benefits के साथ बहुत कुछ...

BSNL 147 Prepaid Plan

BSN का यह प्लान भी पूरे महीने के लिए आता है. प्लान में Unlimited calling and data की भी सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है साथ ही 10GB डेटा मिलता है. इसमें Free BSNL Tunes भी मिलती है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स में से एक है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that last year all the three companies have increased the prices of their plans. In such a situation, cheap plans have also become expensive for the users. In such a situation, BSNL benefited. They have taken out many low cost plans. Many users keep searching for low cost plans to keep the sim active. In such a situation, BSNL has introduced a low-cost prepaid plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X