ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के छोटे रिचार्ज, कीमत 50 रु से कम

By Gizbot Bureau
|

लॉकडाउन के चलते पूरा देश इस समय अपने घरों में है ऐसे में कई लोग है जो भले ही दिन भर इंटरनेट पर अपना समय न गुजारते हों लेकिन उन्‍हें कभी-कभी इंटरनेट जरूरत महसूस होती है ऐसे यूजर्स के लिए वोडाफोन, एयरटेल और जियो के पास कई छोटे रिचार्ज भी हैं जिनमें टॉक टाइम के साथ इंटरनेट और फ्री मिनट भी पा सकते हैं।

ये सभी पैक 50 रु से कम कीमत में आप रिचार्ज कर सकते हैं, अगर आप भी महिने भर का रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं तो इन छोटे प्रीपेड रिचार्ज से अपना काम चला सकते हैं।

जियो रिचार्ज

जियो रिचार्ज

कीमत- 10 रु
जियो के 10 रु वाले प्रीपेड रिचार्ज में 7.47 रु का टॉक टाइम मिलता है इसके साथ 1 जीबी का डाटा और 124 नॉन-जियो मिनट भी मिलते हैं।

जियो रिचार्ज

जियो रिचार्ज

कीमत- 20 रु
जियो का दूसरा रिचार्ज 20 रु का है जिसमें 14.95 रु और 2 जीबी इंटरनेट मिलता है। इसे जियो से जियो या फिर जियो से नॉन जियो के अलावा इंटरनेशनल कॉल के लिए यूज़ कर सकते हैं।

एयरटेल रिचार्ज

एयरटेल रिचार्ज

कीमत- 19 रु
एयरटेल के 19 रु वाले रिचार्ज में 200 एमबी डाटा मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी की जा सकती है, एयरटेल के इस पैक की वैलेडिटी 2 दिन है।

जियो रिचार्ज

जियो रिचार्ज

कीमत- 50 रु
जियो के इस तीसरे 50 रु वाले प्‍लान में 39.37 रु का टॉक-टाइम मिलता है साथ में 5 जीबी का हाई स्‍पीड इंटरनेट डेटा मिलता है।

वोडाफोन

वोडाफोन

कीमत- 19 रु रिचार्ज
वोडाफोन के 19 रु वाले रिचार्ज में 200 एमबी का डाटा मिलेगा इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और वोडाफोन प्‍ले, 5 जी 5 एप का सब्‍सक्रिप्‍शन भी यूजर्स पा सकते हैं वोडाफोन के इस पैक की वैलेडिटी 2 दिन है।

इन सभी रिचार्ज प्‍लान में मिलने वाला एक्‍ट्रा डेटा कंपनी हो सकता है लॉकडाउन या फिर किसी भी समय हटा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
During lock down period telecom company have so many pocket recharge option which you can use to recharge your data and for calling purpose. Today we are going to tell you Less Than 50 rs Jio Airtel Vodafone Recharge Pack Price and Validity

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X