Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान पर 15 नवंबर तक मिलेगा डिस्काउंट ऑफर

|

जियो कंपनी ने हाल ही ऐलान किया है कि उनके नेटवर्क से अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने में 6 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। हालांकि जियो से जियो नेटवर्क पर कॉल करना अनलिमिटेड फ्री रहेगा। इस नई घोषणा के बाद जियो कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसका नाम ऑल-इन-वन प्लान है। इस प्लान की कीमत 222, 333, 444, 555 रुपए है। इन प्लान्स की वैधता क्रमश: 1, 2, 3, 3 महीने की है।

Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान पर 15 नवंबर तक मिलेगा डिस्काउंट ऑफर

इन नए प्लान्स को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था लेकिन अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अपने 444 और 555 रुपए के प्लान में एक डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है। ये दोनों भी ऑल-इन-वन प्लान में ही आते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर का नाम SHUBH PAYTM OFFER है। इस ऑफर के तहत अगर आप इन दो रकम के रिचार्ज को पेटीएम के जरिए पेमेंट करेंगे तो आपको 50 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

444 रुपए में 44 रुपए का डिस्काउंट

अगर आप 444 रुपए वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेटीएम से पेमेंट करना होगा और पेटीएम करते वक्त आपको कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। 444 रुपए के रिचार्ज के लिए आपको SHUBHP44 कूपन कोड डालना होगा। इसके बाद आपको 44 रुपए की छूट मिल जाएगी और आपके अकाउंट से सिर्फ 400 रुपए ही काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Jio ने बंद किए 19 और 52 रुपए वाले छोटे प्रीपेड रिचार्ज प्लानयह भी पढ़ें:- Jio ने बंद किए 19 और 52 रुपए वाले छोटे प्रीपेड रिचार्ज प्लान

555 रुपए में 50 रुपए का डिस्काउंट

इसके अलावा अगर आपको 555 रुपए का रिचार्ज करना है, तो आपको उसमें भी SHUBHP55 कूपन कोड डालना होगा। इसके बाद इस प्लान में आपको 50 रुपए की छूट मिल जाएगी। इसका मतलब आपको इस प्लान के लिए भी सिर्फ 505 रुपए का ही भुगतान करना होगा। हालांकि आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच में ही रिजार्च करने पर दिया जाएगा।

इन दोनों प्लान के फायदे

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा जियो से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को 1000 मिनट दिए जाएंगे वहीं रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता तीन महीने यानि 84 दिनों की है। वहीं 555 रुपए की प्लान की बात करें तो उसमें भी सभी बेनिफिट्स एक जैसे ही है और उस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की ही है लेकिन उस प्लान में जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को 3000 मिनट मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Jio company has also offered a discount offer in its 444 and 555 rupees plans. Both of these also come in the all-in-one plan. According to the report of Telecom Talk, the name of this offer is SHUBH PAYTM OFFER. Under this offer, if you pay the recharge of these two amounts through Paytm, then you can get a discount of up to 50 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X