New Jio Plan: जियो ने निकाला नया 3,499 रुपये का प्रीपेड प्लान, मिलेगा डेली 3GB डेटा

|

Reliance Jio ने भारत में एक और नए 3,499 रुपये के प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। यह प्लान लॉन्ग-टर्म के लिए आता है जिसकी वैलिडीटी 1 साल की है। यह नया प्लान हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसे आप My Jio App में देख सकते है। अगर आप भी जियो के इस प्लान को खरीदना चाहते है तो आप बाकी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।

New Jio Plan: जियो ने निकाला नया 3,499 रुपये का प्रीपेड प्लान, मिलेगा डेली 3GB डेटा

जियो के 3,499 रुपये के प्रीपेड प्लान की पूरी जानकारी

न्यू Jio Prepaid Plan कस्टमर्स को डेली 3GB 4G डेटा ऑफर करता है। और यह पूरे एक साल के लिए कुल 1,095GB डेटा देता। अगर डेली डेटा यदि समाप्त हो जाता है, तो सभी यूजर्स 64 KBPS पर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

इस प्लान में यूजर्स को डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली के 100 SMS भी मिलते है। और यह प्लान एक साल मतलब 365 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है।

इन बेनीफिट्स के अलावा, इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud सहित Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

हालांकि आपको बता दें कि जियो के पास पहले से भी एक साल के 2 प्लान मौजूद है, जिसकी कीमत 2,399 रुपये और 2,599 रुपये हैं। ये दोनों प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एक दिन में 100 एसएमएस और ऊपर बताए गए सभी Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता हैं। लेकिन, दो अंतर हैं। लेकिन 2,599 रुपये के प्लान में 10GB का एक्स्ट्रा डेटा और एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

इसके अलावा Jio ने हाल ही में 2,397 रुपये का एक और प्रीपेड प्लान निकाला है जिसमें कुल 365GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एक दिन में 100 SMS और कई Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में खास बात यह है कि इसमें कोई डेली लिमिट नहीं है।

तो अगर आप भी एक साल के लिए एक साथ रिचार्ज का प्लान बना रहे है और ज्यादा डेटा का सोच रहे है तो यह Jio Rs. 3,499/- आपके लिए बेस्ट रहेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has announced another new Rs 3,499 prepaid plan in India. This plan comes for the long-term with a validity of 1 year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X