इस कंपनी के प्रीपेड प्लान में मिलेगा 730GB इंटरनेट डेटा, जानिए कैसे...!

|

जियो कंपनी ने पिछले कुछ सालों में यूज़र्स के लिए टेलिकॉम सर्विस को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। फिलहाल, जियो कंपनी ने अपने प्लान्स को महंगे जरूर किए लेकिन फिर भी बाकी टेलिकॉम कंपनियों को अच्छी-खासी टक्कर देने में यह कंपनी सक्षम है। आज हम जियो कंपनी के सबसे अच्छे लॉन्ग टर्म प्लान की बात करेंगे।

730 GB इंटरनेट डेटा वाला प्लान

730 GB इंटरनेट डेटा वाला प्लान

जियो कपनी का यह प्लान 365 दिनों की यानि एक साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूज़र्स 365 दिनों के लिए कुल 730 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ-साथ इस प्लान में यूज़र्स रोज 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ हरेक नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस करने की भी सुविधा मिलती है। आपको बता दें कि इस प्लान में डेली इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट चलना बंद नहीं होता है, बस स्पीड में थोड़ी कमी आ जाती है।

जियो के इस प्लान के फायदे

जियो के इस प्लान के फायदे

आपको बता दें कि जियो कंपनी के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपए है। इस कीमत में ऊपर बताई गई सेवाओं के अलावा भी यूज़र्स को JioTV और JioCinema ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है, जोकि स्वाभाविक भी है। इसके अलावा भी इस प्लान में यूज़र्स को कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एयरटेल का लॉन्ग टर्म प्लान

एयरटेल का लॉन्ग टर्म प्लान

जियो कंपनी के इस लॉन्ग टर्म प्लान के साथ दूसरी भारतीय टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स को कंपेयर करें तो आप पाएंगे कि इस मामले में भी सबसे सस्ता जियो ही है। एयरटेल कंपनी का लॉन्ग टर्म प्लान 2,498 रुपए है, जिसमें यूज़र्स को रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

वोडाफोन-आइडिया वालों को कम डेटा उपलब्ध

वोडाफोन-आइडिया वालों को कम डेटा उपलब्ध

इन्हीं सुविधाओं के साथ वोडाफोन-आइडिया के भी एक लॉन्ग टर्म प्लान आता है, जिसकी कीमत 2,399 रुपए है। इस सालाना प्लान में भी यूज़र्स सभी सुविधाएं वैसी ही मिलती है लेकिन इंटरनेट डेटा रोज 1.5 जीबी ही मिलता है। अगर आपको इससे ज्यादा यानि 2 जीबी इंटरनेट डेटा रोज चाहिए तो आपको वोडाफोन-आइडिया का 2,595 या 2,795 रुपए वाला प्लान खरीदना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today we will talk about the best long term plan of Jio company. This plan of Jio Company comes with a validity of 365 days i.e. one year. In this plan, users get a total of 730 GB Internet data for 365 days. Along with this, users also get unlimited calling and 100 SMS daily on every network with 2GB high-speed internet data per day.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X