Jio का सालगिरह ऑफर, सिर्फ 100 रुपए में हर महीने मिलेगा 42 जीबी डेटा

|

रिलायंस जियो भारतीय बाजार में 2 साल पूरे कर चुका है। इसी खास अवसर के चलते रिलायंस जियो अपनी सालगिरह मना रहा है। अपनी दूसरी सालगिरह के एक हिस्से के रूप में, रिलायंस जियो ने बुधवार को नई योजना शुरू की है। जिसके चलते कंपनी अपने यूजर्स को प्रति माह 42 जीबी डेटा दे रही है।

 
Jio का सालगिरह ऑफर, सिर्फ 100 रुपए में हर महीने मिलेगा 42 जीबी डेटा

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग 100 महीने प्रति माह के प्रभावी मूल्य पर तीन महीने के लिए दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने 399 रुपये वाले प्लान में भी 100 रुपये की छूट दे दी है। बता दें, 399 रुपये वाले प्लान के अंदर कंपनी अपने यूजर्स को 84 दिनों के लिए 1.5 जीबी दैनिक डेटा प्रदान करती है।

 

इस छूट में क्या है खास

1. उन जियो यूजर्स को 50 रुपये डिस्काउंट दिया जाएगा जिनके पास 50 कैशबैक वाउचर हैं। साथ ही जो माईजियो ऐप के माध्यम से रिचार्जिंग पर हैं।

2. ऐप के अंदर फोनपे के माध्यम से रिचार्ज करने पर रुपये 50 तत्काल कैशबैक मिलेगा।

बता दें, रिलायंस जियो का यह नया ऑफर 12 सितंबर से 21 सितंबर तक मान्य है। साथ ही इस ऑफर को माईजियो ऐप से लिया जा सकता है।

ऑफर का लाभ कैसे उठाया जाए

1. माईजियो ऐप में लॉग इन करें और रिचार्ज टैब पर क्लिक करें।

2. भुगतान पेज पर जाने के लिए ''Buy' बटन पर क्लिक करें।

3. अपने भुगतान विकल्प के रूप में PhonePe का चयन करें।

4. अपने नंबर और वन टाइम पासवर्ड की पुष्टि करने के बाद अपने PhonePe अकाउंट से साइन इन करें।

5. 50 रुपये कैशबैक प्राप्त करने के लिए PhonePe का उपयोग कर net payable के लिए भुगतान करें।

पहले भी कर चुके हैं ऑफर पेश

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंपनी ने अपनी दूसरी सालगिरह के लिए कोई खास ऑफर अपने यूजर्स के लिए पेश किया हो। इससे पहले जियो ने अपना कैडबरी डेयरी मिल्क ऑफर लॉन्च किया था। जिसके चलते कंपनी ने यूजर्स को 1 जीबी डेटा प्रदान किया था। इस ऑफर में 1 जीबी डेटा पाने के लिए यूजर्स को अपने ऐप पर एक खाली डेयरी मिल्क रैपर की तस्वीर अपलोड करनी थी।

2016 में Jio की शुरुआत

रिलायंस जियो 2016 में बाजार में उतरा था। बता दें, शुरूआत से लेकर 30 जून 2018 तक रिलायंस जियो ने 215 मिलियन से अधिक यूजर्स को अपना ग्राहक बनाकर उनका दिल जीता है। पोस्ट जियो, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ने भारत में उन्नत उपयोगकर्ता आधार देखा है। यही नहीं, भारत Google और फेसबुक के लिए सबसे सक्रिय बाजार बन गया है।

जियो के संचालन से पहले यह अनुमान 70 मिलियन अतिरिक्त पहुंचा था। जियो ने बाकी सभी टेलिकॉम को कड़ी चुनौती देते हुए सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराया। जिसके चलते कई टेलिकॉम कंपनियों को अपने ग्राहक गवाने पड़े। रिलायंस जियो ने ही बाकी कंपनियों को अपने प्लान में बदलाव व सुधार करने पर मजबूर कर दिया। जियो फोन भी भारत में एक क्रांति लाए हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी किए जा रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays Reliance Geo is celebrating its anniversary. Reliance Jio launched a new scheme on Wednesday. That's why the company is giving 42GB of data per month to its users. In this plan, users are given unlimited calling for 100 months per month for three months at an effective price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X