Jio का लॉन्ग टर्म प्लान, 100% कैशबैक के साथ

|

अगर आप जियो यूजर्स हैं तो यह ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए यह ख़बर काफी काम की है। अगर आप हर महीने रिचार्ज करने की समस्या से परेशान हो गए हैं तो आपके पास एक अच्छा विकल्प है। इस विकल्प का उपयोग करने के बाद पूरे साल आपको कोई रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। इसमें आपको पूरे साल फ्री कॉलिंग इंटरनेट डेटा तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ 100% कैशबैक भी मिलेगा।

Jio का लॉन्ग टर्म प्लान, 100% कैशबैक के साथ

जियो का बढ़िया प्लान

जियो की इस लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान 1,699 रुपए का है। इस कीमत में यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इसमें किसी भी तरह की FUP प्लान को शामिल नहीं किया गया है। यह सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड होगी। इस प्लान के अंतर्गत रोजाना यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा मिलेगा जो 365 दिनों में कुल 574 जीबी डेटा होगा। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो ऐप्स की तमाम सुविधाओं का भी फायदा उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 2018 में Jio से जुड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, वोडा-आइडिया एयरटेल को हुआ नुकसानयह भी पढ़ें:- 2018 में Jio से जुड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, वोडा-आइडिया एयरटेल को हुआ नुकसान

आपको बता दें कि जियो कंपनी ने दिवाली के समय पर एक कैशबैक ऑफर निकाला था जिसके तहत 149 रुपए से ऊपर के सभी रिचार्ज पर 100% कैशबैक की सुविधा देने का वादा किया था। यह कैशबैक माई जियो के माई कूपन्स के तहत मिलेगा। यह सुविधा नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इस वजह से इस लॉन्ग टर्म 1,699 रुपए के प्लान में भी यूजर्स को इस 100% कैशबैक का फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jio से जुड़े 1.05 करोड़ नए यूजर्स, एयरटेल, वोडा-आइडिया की बढ़ी समस्यायह भी पढ़ें:- Jio से जुड़े 1.05 करोड़ नए यूजर्स, एयरटेल, वोडा-आइडिया की बढ़ी समस्या

इस माई जियो के माई कूपन्स को यूजर्स माई जियो स्टोर्स या रिलायंस डिजिटल पर 5,000 रुपए या उससे ज्यादा की इनवाइस वैल्यू के बदले रिडीम करा सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड रिचार्ज यूजर्स के लिए ही है। लिहाजा अगर आप प्रीपेड जियो यूजर्स हैं तो इस प्लान को खरीद सकते हैं। जियो की तमाम ख़बरों के साथ स्मार्टफोन, वियरेबल्स, स्मार्ट टीवी, ऐप्स समेत सभी तकनीकी ख़बरों के लिए गिज़बोट हिंदी को पढ़ते रहें। आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करके सभी न्यूज़ पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are a Geo user, then you must read this news. This news has worked a lot for Geo prepaid users. If you are troubled by the problem of recharge every month, then you have a good choice. You will not have to recharge any year after using this option. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X