Jio, Voda, Airtel, BSNL: जानिए 100 रुपए से कम में सबसे अच्छा प्लान

|

सितंबर 2016 से ही रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम में अपनी सस्ते टैरिफ प्लान्स के कारण खलबली मचाई हुई है। दूसरी सारी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को साधने के लिए अपने टैरिफ प्लान्स को काफी सस्ता किया लेकिन एक बार फिर इस साल की शुरुआत में टेलिकॉम ने अपने यूजर्स के लिए अधिकतम लाभ के साथ बाजार में बेस्ट प्लान्स प्रदान करने के लिए अपने टैरिफ प्लान पोर्टफोलियो को रिवैम्प यानि बदल दिया।

 
Jio, Voda, Airtel, BSNL: जानिए 100 रुपए से कम में सबसे अच्छा प्लान

जवाब में, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने नए प्लान्स की शुरुआत की पुरानी प्लान्स में में संशोधन भी किया। इसीलिए आज की रिपोर्ट में हम इन सभी टेलिकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स को लेकर आए हैं जो कि ऑपरेटर्स द्वारा 100 रुपए से कम में पेश किए गए हैं। चलिए नज़र डालते हैं इन सस्ते टैरिफ प्लान्स पर...

 

रिलायंस जियो

98 रुपए का प्लान

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास 100 रुपए से कम का प्रीपेड प्लान उपलब्ध है। इनमें से, एक योजना की कीमत 98 रुपए की है। इस प्लान के तहत आपको 4 जी, 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्राप्त होंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी एफयूपी के बिना प्रदान करता है। इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स के लिए फ्री सबस्क्रिपशन भी मिलेगी।

वोडाफोन

99 रुपए का प्लान

वोडाफोन ने हाल ही में नई योजनाओं की पेशकश की है और ये भी 100 रुपए के अंदर ही है। 99 रुपए के प्रीपेड प्लान में प्रति दिन 250 मिनट की सीमा और प्रति सप्ताह 1000 मिनट की मुफ्त वॉयस कॉल की पेशकश है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है। मगर इस प्लान के तहत यूजर्स को कोई डेटा या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाती है।

एयरटेल

99 रुपए का प्लान

एयरटेल का 99 रुपए का प्रीपेड प्लान ऊपर दी गयी जियो योजना के समान ही लाभ प्रदान करता है। यह कुल 2 जीबी 3 जी / 4 जी डेटा, बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों की अवधि के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि कुछ सर्कल में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मिलता है, जबकि अन्य सर्किलों में 1 जीबी डेटा दिया जाता है और इस योजना के अन्य लाभ सभी ग्राहकों के लिए समान हैं। 99 रुपए के अलावा एयरटेल 97 रुपए में प्रीपेड रिचार्ज ऑफर करता है।

बीएसएनएल

99 रुपए का प्लान

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नई योजनाओं के साथ इस भीड़ का एक अहम हिस्सा बनने के प्रयास में है। राज्य संचालित टेलको दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी ग्राहकों के लिए बिना किसी सीमा के 99 रुपए के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देती है । विशेष रूप से, यह योजना 26 दिनों के लिए मान्य है लेकिन बता दें कि बीएसएनएल भी वोडाफोन की ही तरह कोई भी डेटा या एसएमएस लाभ प्रदान नहीं करती है।

विजेता...

हमारी राय में, इस तुलना से, रिलायंस जियो का 99 रुपए का प्रीपेड प्लान सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल्स, इंटरनेट, एसएमएस और जियो ऐप्स सबस्क्रिप्शन की सुविधा दी जाती है। अगर हम ऊपर दी गई दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स पर नज़र डालें तो हर किसी में इतने सस्ते टैरिफ प्लान में जियो की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जब से रिलायंस जियो ने मार्किट में कदम रखा है, तब से टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। अपने सस्सते प्लान्स और सुविधाओं के चलते जियो सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Since September 2016, Reliance Jio has created a stir due to its cheap tariff plans in Indian telecom. In today's report, we have come up with prepaid plans of all these telecom companies which have been introduced by operators in less than Rs. 100. Let's look at these cheap tariff plans ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X