Jio vs Airtel vs Vi: ये है सबसे बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स

|

- जियो के कई सारे वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स है जिसमें अच्छी सर्विस मिलती है।
- एयरटेल के 251 रुपए के वर्क फ्रॉम होम प्लान में 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।
- वीआई के 16 रुपए से 351 रुपये तक वर्क फ्रॉम हो प्लान दे रहा है।

 

पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर से एक बार फिर लोगों को घर से काम करने को मजबूर कर दिया। हालांकि बहुत सारी कंपनियाँ पहले से ही घर से काम करा रही है। इस प्रकार रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) सहित दूरसंचार सर्विस ऑपरेटरों ने वर्क फ्रॉम होम प्लान शुरू किए। आज हम इस पर ही नजर डालेंगे कि Jio, Airtel या Vi में किसके वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स बेस्ट है और कितना डेटा मिलता है। आइये जानते है।

 
Jio vs Airtel vs Vi: ये है सबसे बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स

Jio vs Airtel vs Vi: ये है सबसे बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स

Jio vs Airtel vs Vi: जियो प्रीपेड प्लान्स

रिलायंस जियो वर्तमान में 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये की कीमत वाले तीन वर्क फ्रॉम होम पैक देता है। 151 रुपये के प्लान में 30जीबी, 201 रुपये के प्लान में कस्टमर को 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और 251 रुपये के प्लान के ग्राहकों को कुल मिलाकर 50GB डेटा मिलता है।

इन सभी प्रीपेड प्लान्स (Jio Prepaid plan) की वैलिडीटी 30 दिनों की होती हैं और इन्हें स्टैंडअलोन प्लान के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें से किसी भी प्लान में कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट साथ में नहीं मिलते है।

एयरटेल बनाम जियो बनाम वीआई: एयरटेल का 251 रुपए का वर्क फ्रॉम होम प्लान

एयरटेल अपने 251 रुपये के वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान के तहत कस्टमर्स को 50GB एक्स्ट्रा डेटा देता है। Jio के 251 रुपये के प्लान के विपरीत, यह स्टैंडअलोन डेटा वैलिडीटी के साथ नहीं आता है, इसके बजाय, प्लान मौजूदा प्लान के साथ डेटा को एक्सपांड करता है। इस प्लान में कोई एक्स्ट्रा कॉलिंग या एसएमएस बेनीफिट नहीं मिलते है।

एयरटेल बनाम जियो बनाम वीआई: वोडाफोन आइडिया का वर्क फ्रॉम होम प्लान

वीआई अपने यूजर्स को कई वर्क फ्रॉम होम प्लान दे रहा है, जो 16 रुपये से शुरू होकर 351 रुपये तक के है।

16 रुपये के बेसिक प्लान से शुरू करें तो यह 1GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडीटी 24 घंटे है। जबकि 48 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है और कस्टमर्स को 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

वहीं 251 रुपये के प्रीपेड प्लान में, कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ 50GB हाई-स्पीड डेटा देती है। और 351 रुपये के (Vi Prepaid Plan) में कस्टमर्स को 56 दिनों के लिए 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

जियो और एयरटेल की तरह ही वोडाफोन आइडिया के इन सभी प्लान में कॉलिंग, एसएमएस या ऐड-ऑन सर्विस बेनीफिट्स नहीं मिलते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The second wave of COVID-19 across the country has once again forced people to work from home. Thus telecom service operators including Reliance Jio, Airtel and Vodafone Idea (VI) introduced work from home plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X