Jio vs Vi vs Airtel: 150 में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

|

• Reliance Jio 149 रु के प्रीपेड प्लान में 1GB रोज डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल
• Airtel के 149 रु प्‍लान में मिलेगी 28 दिनों की वैलेडिटी और 2GB डेटा
• Vi के 148 रु प्रीपेड प्लान में 18 दिनों के लिए 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio, Airtel और Vi 150 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स देते हैं। कुछ रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ-साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी शामिल है। जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) के सभी प्रीपेड प्लान ज्यादातर 24 या 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं। आइये इन ऑपरेटरों द्वारा पेश किए जाने वाले बेस्ट बजट रिचार्ज पर नजर डालते है और देखते है कौन सा बेस्ट है।

Jio vs Vi vs Airtel: 150 में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Jio vs Vi vs Airtel: 150 में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

150 रुपये का बेस्ट जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Reliance Jio के पास 149 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जो 1GB दैनिक डेटा के साथ-साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल के साथ आता है। इस प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान की वेलिडिटी 24 दिनों की होती है।

150 रुपये का बेस्ट एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अगर Airtel की बात करें तो एयरटेल भी 149 रुपये का प्रीपेड प्लान यूजर्स को देता है, लेकिन इसमें Jio के विपरीत 28 दिनों के लिए केवल 2GB डेटा शामिल है। इसके अलावा कस्टमर को अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस मिलता है। फ्री मेम्बरशिप 30 दिनों के लिए वैलिड रहती है। Airtel में HelloTunes और Wynk Music ऐप का एक्सेस भी शामिल है।

150 रुपये का बेस्ट वीआई प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अगर आपको ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स की जरूरत नहीं है, तो आप Vodafone Idea (Vi) के 148 रुपये के प्रीपेड प्लान को देख सकते हैं। इसमें 18 दिनों के लिए 2GB डेटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।

इस प्रकार देश के सबसे बड़े दूरसंचार कम्पनियाँ अपने ग्राहकों को 150 रूपये के अंदर अंदर प्रीपेड प्लान देता है। इसमें अगर देखा जाए तो जियो ही सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें डेली का 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एयरटेल भी ठीक है लेकिन डेटा के मामले में जियो के कहीं आसपास भी नहीं है लेकिन इसमें Amazon Prime की मेम्बरशिप जरूर मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio, Airtel, and Vi offer unlimited calling benefits with prepaid plans under Rs 150. Some recharge packs also include complimentary access to video streaming apps along with unlimited daily data benefits. Most of the prepaid plans from Jio, Airtel, and Vi (Vodafone Idea) come with a validity of 24 or 28 days. आइये जानते है जियो, एयरटेल और वीआई के प्रीपेड प्लान्स के बारे में।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X