Jio के सभी लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की लिस्ट, आपके लिए कौनसा होगा सबसे ज्यादा फिट

|

रिलायंस जियो भारत में सबसे मजबूत टेलिकॉम कंपनी के रूप में उभरा है। यह तो सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो का प्रीपेड टैरिफ सेगमेंट सबसे बेस्ट है । रिलायंस जियो न केवल सीमित अवधि की टैरिफ प्लान प्रदान करता है, बल्कि दूरसंचार की वैधता प्रीपेड प्लान भी एक साल तक वैधता के साथ आता है।

Jio के सभी लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान की लिस्ट, आपके लिए कौनसा होगा सबसे ज्यादा फिट

अपने लॉन्ग टर्म टैरिफ प्लान सेक्शन के चलते मुकेश अंबानी की अगुआई वाली फर्म में कुल चार प्रीपेड प्लान हैं। जिनमें यूजर्स को एक साल की अवधि के लिए 750 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। जिसमें 999 रुपये, 1,999 रुपये, 4,999 रुपये और 9, 999 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio Prepaid: एक जगह पर सभी जियो प्लान की लिस्ट, आपके लिए कौनसा होगा सुपरहिटयह भी पढ़ें:- Jio Prepaid: एक जगह पर सभी जियो प्लान की लिस्ट, आपके लिए कौनसा होगा सुपरहिट

रिलायंस जियो 999 प्रीपेड प्लान के फायदे

जियो के लॉंग टर्म प्रीपेड प्लान सेक्शन के चलते पहला प्लान 999 रुपये का है। जो 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें जियो यूजर्स को 60 जीबी 4 जी डेटा दे रहा है। खत्म हो जाने पर डैटा की स्पीड 64 केबीपीएस तक कम कर दी जाती है। यह प्लान किसी भी एफयूपी लिमिट के बीना अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस यूजर्स को प्रदान करती है। विशेष रूप से, मौजूदा और नए जियो ग्राहक दोनों इस योजना को रिचार्ज कर सकते हैं।

रिलायंस जियो 1,999 प्रीपेड प्लान के फायदे

रिलायंस जियो के पास 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है। जो 999 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 90 दिनों तक का ना होकर 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें, जियो इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ कुल 125 जीबी का डेटा उपलब्ध करा रहा है।

रिलायंस जियो 4,999 प्रीपेड प्लान के फायदे

बता दें, जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को दो साल के प्लान 4,999 रुपये और 9, 999 रुपये की पेशकश कर रहा है। पहले प्लान की कीमत 4,999 रुपये है। इस प्लान के चलते कंपनी यूजर्स को 350 जीबी 4 जी डेटा, बिना किसी लिमिट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल उपलब्ध करा रही है। यह प्लान 360 दिनों के लिए मान्य है। 350 जीबी डेटा खत्म हो जाने पर डेटा की स्पीड 64 केबीपीएस तक घटा दी जाएगी।

रिलायंस जियो 9,999 प्रीपेड प्लान के फायदे

जियो के प्रीपेड प्लान का आखिरी प्लान 9,999 रुपये का है। जो 360 दिनों की वैधता के साथ आता है। जो लोग इस प्रीपेड योजना को रिचार्ज करते हैं उन्हें 750 जीबी का 4 जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 360 दिनों के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस उपलब्ध कराया जा रहा है।

रिलायंस जियो लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान

ऊपर दिए गए सभी प्लान अनलिमिडेट कॉलिंग और डेटा के साथ जियो ऐप्स की सदस्यता के साथ भी आती है। जिसमें रिलायंस जियो के कंटेंट ऐप्स जैसे लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो टीवी ऐप है। जिसमें 600 से ज्यादा चैनल शामिल है। साथ ही जियो सिनेमा ऐप मूवी, ट्रेलर के लिए खास है। इसी के साथ और भी कई मनोरंजन उपलब्ध कराए जाते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Due to its long term tariff plans section, Mukesh Ambani-led firm Geo Company has a total of four prepaid plans. In which users are given unlimited voice calling with 750 GB of data for a period of one year. Which includes prepaid plans of Rs 999, Rs 1,999, Rs 4,999 and Rs 9,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X