200 से ज्यादा 4G स्मार्टफोन अब करेंगे Airtel VoLTE को सपोर्ट

By GizBot Bureau
|

भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने बताया कि अब 200 से अधिक 4 जी स्मार्टफोन वॉयस ओवर एलटीई (वोल्ट) सेवाओं का सपोर्ट करेंगे। भारतीय एयरटेल ने बताया कि ओप्पो, वीवो, एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, नोकिया, पैनासोनिक, शाओमी, कार्बन, लावा जैसी कंपनियों के सभी 4 जी स्मार्टफोन अब एयरटेल वोल्ट पर मिलने वाली एचडी क्वालिटी के इस्तेमाल से वॉयस कॉलिंग पर बातचीत कर सकते हैं।

 
200 से ज्यादा 4G स्मार्टफोन अब करेंगे Airtel VoLTE को सपोर्ट

एयरटेल वोल्ट कॉल स्वचालित रूप से 3 जी / 2 जी नेटवर्क पर वापस आ जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूजर्स हर समय इस सेवा से जुड़े रहें। इतना ही नहीं, एयरटेल यह भी दावा करता है कि एयरटेल वीओएलटीई यूजर्स को 4 जी की स्पीड पर अपने डेटा सत्र जारी रखने की अनुमति देगा। भले आप उस समय किसी कॉल पर व्यस्थ ही क्यों ना हो। VoLTE यूजर्स को अपने नेटवर्क पर स्मार्टफोन की एक विस्तृत श्रृंखला पर एचडी गुणवत्ता वॉयस कॉलिंग और सुपरफास्ट डेटा का अनुभव करने में सक्षम बनाता है।

एयरटेल वोल्ट कैसे प्राप्त करें:

1. सबसे पहले Www.airtel.in/volte पर लॉग इन करके अपने मोबाइल डिवाइस अनुकूलता की जांच करें।

 

2. उसके बाद अपने मोबाइल डिवाइस के ऑपरेटिंग सॉफ़्टवेयर को लेटस्ट वर्जन में अपग्रेड करें जो वोल्ट का समर्थन करता है। यह अपडेट हैंडसेट निर्माता द्वारा ही प्रदान किया जाता है।

3. अब www.airtel.in/volte-switch पर दिए गए निर्देशों का पालन करके वोल्ट को सक्षम करें।

4. ड्यूल-सिम हैंडसेट वाले यूजर्स को इस बात को ध्यान में रखना होगा कि फोन का डेटा सिम स्लॉट/स्लॉट 1 में एयरटेल 4 जी सिम डाला गया है। उसी के साथ ही फोन के नेटवर्क मोड को 4 जी / 3 जी / 2 जी के रूप में सेट किया गया है।

देश भर में एयरटेल यूजर्स को अपनी मजबूत 4 जी वोल्ट सेवाओं के लिए सहज कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इसके साथ यूजर्स को आवाज कॉलिंग और सुपरफास्ट डेटा भी उपलब्ध कराती है। बता दें, कंपनी ने सितंबर में पिछले साल अपनी Volte सेवाएं को लॉन्च किया था। एयरटेल ने मुंबई में 4 जी एडवांस्ड कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी को भी तैनात किया है। यह एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी 2300 मेगाहट्र्ज (टीडी एलटीई) और 1800 मेगाहट्र्ज (एफडी एलटीई) में स्पेक्ट्रम क्षमताओं के संयोजन से 135 एमबीपीएस तक की डेटा स्पीड प्रदान करने में मदद करता है।

जियो को कड़ी टक्कर

बता दें, जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने 20 से ज्यादा सर्कल्स में वोल्ट की सर्विस को लॉन्च किया था। जिसके बाद एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। वहीं जियो भी 22 सर्कल्स में वोल्ट की सर्विस दे रहा है। दूसरी ओर एयरटेल और जियो को टक्कर देने वाली कंपनी वोडाफोन अभी 13 सर्कल्स में वोल्ट की सर्विस दे रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel, one of the largest telecom companies in India, said that now more than 200 4G smartphones will support Voice over LTE (Voltage) services. Airtel also claims that Airtel will allow VOLTE users to continue their data sessions at 4G speeds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X