Coming Soon! Netflix लेकर आ रहा और भी सस्ता Subscription प्लान

|

Netflix is ​​bringing even cheaper subscription plans : आज के दौर में सिनेमा को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वह ओटीटी (OTT) है. अगर आप भी ओटीटी कंटेन्ट देखते हैं तो आपको यह खबर काफी अच्छी लगने वाली है. हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह नेटफ्लिक्स (Netflix) के सब्सक्रिप्शन प्लान को बेहद कम कीमत में पा सकते हैं.

Netflix लेकर आ रहा और भी सस्ता Subscription प्लान

दरअसल, नेटफ्लिक्स एक नया प्लान अनाउन्स (New Plan Announcement) करने जा रहा है जो फिलहाल ऑफर हो रहे सबसे सस्ते प्लान से भी कम कीमत वाला Plan होगा. इस प्लान को लेकर नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर कुछ बातें जारी की हैं.

Netflix का सबसे सस्ता Subscription Plan

आपको बता दें कि आने वाले समय में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) बेहद सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने जा रहा है. दरअसल, अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स यह कदम उठा रहा है और हाल ही में इस कदम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Netflix लेकर आ रहा और भी सस्ता Subscription प्लान

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कुछ महीनों पहले यह अनाउन्स्मेन्ट किया था कि आने वाले समय में वो एक ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान जारी करने वाले हैं जिसकी कीमत अभी तक के Plan से सबसे कम होगी. ये नया सब्सक्रिप्शन प्लान एक ऐड-सपोर्टेड प्लान होगा यानी इसकी कीमत तो कम होगी लेकिन इसमें कंटेन्ट के बीच यूजर्स को ऐड्स दिखाई देंगे.

200,000 सब्सक्राइबर्स खोने के बाद उठाया कदम

हाल ही में नेटफ्लिक्स कि तरफ से एक बयान दिया गया था. जिसमें उन्होंने बताया कि वो माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ Partnership कर रहे है. इस प्लान के लिए माइक्रोसॉफ्ट नेटफ्लिक्स का टेक्नॉलोजी और सेल्स पार्टनर है. वैसे फिलहाल प्लान के डिटेल्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि इस प्लान को किस तरह जारी किया जाएगा, इसपर काम चल रहा है.

आपको बता दें कि इस साल के पहले तीन महीनों में नेटफ्लिक्स ने 200,000 सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं और इसी स्थिति में सुधार करने की कोशिश के तौर पर यह ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया गया है.

किसी भी plans को जानने के लिए आप gizbot hindi को पढ़े. सभी जानकारी आप को यहां आसानी से मिलेगी.

 
Best Mobiles in India

English summary
Netflix is ​​going to announce a new plan, which will be a less expensive plan than the cheapest plan currently being offered. Netflix has officially released some things regarding this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X