19 रुपए से 98 रुपए तक, ये हैं Jio के सस्‍ते और बेस्ट प्लान

|

टेलीकॉम इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलाव से गुजर रही है। हाल ही में देश की दो बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन औऱ आइडिया ने मर्ज का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों के इस मर्ज की बड़ी वजह रिलायंस जियो का मिलकर मुकाबला करना है। रिलायंस जियो ने शुरुआत से ही अपने यूजर्स के लिए चीप और बेस्ट टैरिफ प्लान पेश किए हैं। इसके मुकाबले में बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान पहले से किफायती किए हैं। हाल ही में रिलायंस ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है, जिसमें यूजर्स को पहले से भी ज्यादा फायदा मिल रहा है।

 
19 रुपए से 98 रुपए तक, ये हैं Jio के सस्‍ते और बेस्ट प्लान
Honor 9 Lite First impression (Hindi)

यहां हम आपके लिए रिलायंस जियो के 100 रुपए के अंदर आने वाले चीप और बेस्ट टैरिफ प्लान लेकर आए हैं। इनमें से आप देख सकते हैं कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपको कौन सा प्लान सूट करेगा।

100 रुपए से भी कम में ले कॉलिंग-एसएमएस और इंटरनेट का मजा100 रुपए से भी कम में ले कॉलिंग-एसएमएस और इंटरनेट का मजा

19 रुपए का प्रीपेड प्लान-

19 रुपए का प्रीपेड प्लान-

जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 19 रुपए में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है, जिसमें यूजर को 0.15GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर को 20 एसएमएस मिलेंगे। कंपनी इस सबसे सस्ते प्लान में भी जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।

52 रुपए का प्रीपेड प्लान-

52 रुपए का प्रीपेड प्लान-

जियो ने ये प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो थोड़े लंबी वैलिडिटी के साथ हाई स्पीड इंटरनेट इंजॉय करना चाहते हैं। 52 रुपए का ये प्रीपेड प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 1.05GB डेटा 4G स्पीड के साथ मिलता है। 1.05GB डेटा लिमिट क्रॉस होने के बाद यूजर्स 64Kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। पिछले प्लान की तरह इसमें भी यूजर्स को 20 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

98 रुपए का प्रीपेड प्लान-
 

98 रुपए का प्रीपेड प्लान-

100 रुपए के अंदर आने वाले जियो प्लान में तीसरे नंबर पर है 98 रुपए का प्लान जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 2.1GB इंटरनेट डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। डेटा की डेली लिमिट 0.15GB होगी, जिसके पूरा होने के बाद यूजर को 64Kbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर को 140 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान यूजर्स के लिए तब ज्यादा यूजफुल है, जब वर्तमान टैरिफ प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो चुकी हो और आप वैलिडिटी डेट तक इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं।

93 रुपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान-

93 रुपए का एयरटेल प्रीपेड प्लान-

अगर जियो के इस प्रीपेड प्लान की तुलना एयरटेल ने 93 रुपए का प्रीपेड प्लान से की जाए, तो इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री भी मिलेगी। इसके साथ ही 100 एसएमएस रोजाना और कुल 1GB डेटा मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio currently offer three sachet plans which are priced at Rs 19, Rs 52 and Rs 98. Here you can choose best for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X